मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- पक्षपात से बेहतर है चुनाव ही न हो, तेजस्वी के हर फैसले में साथ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855443

मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- पक्षपात से बेहतर है चुनाव ही न हो, तेजस्वी के हर फैसले में साथ

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विपक्ष का रुख और तीखा होता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव बहिष्कार की बात छेड़ी है. इस बयान को VIP प्रमुख मुकेश सहनी का भी पूरा समर्थन मिला है.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए आगामी चुनावों के बहिष्कार का संकेत दिया है. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं करा रहा है. उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक नई बहस शुरू हो गई है और विपक्षी दलों के बीच मतभेद या एकजुटता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

विकासशील इंसानी पार्टी (वीआईपी) के संयोजक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हमारे छोटे भाई हैं और वे विपक्षी गठबंधन की राष्ट्रीय समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं. जो भी फैसला तेजस्वी लेंगे, हम उनके साथ खड़े रहेंगे.

मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आयोग निष्पक्ष न होकर किसी एक पार्टी को सत्ता में लाने का प्रयास करेगा, तो यह लोकतंत्र की हत्या होगी. उन्होंने कहा कि जब लोकतंत्र ही खतरे में हो, तो चुनाव कराने का क्या मतलब? इससे अच्छा है कि चुनाव ही न हों.

सहनी ने चुनावी खर्च को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि चुनाव में करोड़ों-अरबों रुपये खर्च होते हैं जो किसी नेता का पैसा नहीं होता, बल्कि देश की जनता का पैसा होता है. अगर उस पैसे का उपयोग निष्पक्ष चुनाव के लिए नहीं हो रहा, तो फिर चुनाव का औचित्य खत्म हो जाता है.

मुकेश सहनी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित समाज को वोट की ताकत दी. पहले राजा का बेटा ही राजा बनता था, लेकिन अब लोकतंत्र में गरीब भी वोट के जरिए किसी को नेता बना सकता है. अगर चुनाव निष्पक्ष न हों, तो गरीबों की यह ताकत भी छीन ली जाएगी.

सहनी ने यह भी कहा कि लोकतंत्र का असली मतलब तभी है जब हर व्यक्ति बिना डर और भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. उन्होंने चेताया कि अगर संस्थाएं पक्षपात करेंगी, तो लोगों का लोकतंत्र और चुनाव पर से भरोसा उठ जाएगा. उन्होंने दोहराया कि विपक्ष के सभी फैसलों में वे तेजस्वी यादव के साथ खड़े रहेंगे.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- कहां खर्च हुए 70 हजार करोड़? सरकार के पास नहीं कोई ठोस जवाब, घोटाले की आ रही बू!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;