Bihar Politics: कंफर्म हो गया निशांत कुमार का पॉलिटिक्स में आना! 60 दिन में 6 बार पब्लिक के सामने आए नीतीश कुमार के बेटे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2660002

Bihar Politics: कंफर्म हो गया निशांत कुमार का पॉलिटिक्स में आना! 60 दिन में 6 बार पब्लिक के सामने आए नीतीश कुमार के बेटे

Nishant Kumar News: आमतौर पर निशांत कुमार मीडिया से दूरी बनाकर रहते हैं, लेकिन बीते 60 दिनों में वह 6 बार पब्लिक के सामने आ चुके हैं. चुनावी साल में वह अपने पिता के साथ प्रगति यात्रा में भी नजर आए और अपने पिता के लिए वोट भी मांग चुके हैं.

बेटे निशांत के साथ नीतीश कुमार
बेटे निशांत के साथ नीतीश कुमार

Nitish Kumar Son Nishant Kumar News: बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि निशांत कुमार इस साल की होली तक राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. जेडीयू नेताओं का एक बड़ा तबका अब निशांत कुमार को राजनीति में लाना चाहता है. इसके लिए वह अभी से पूरी फील्डिंग करने में जुटा है. ये नेता बिहार में नीतीश कुमार के राजनीतिक वजूद को उसी तरह जिंदा रखना चाहते हैं, जैसे लालू प्रसाद यादव की सियासी विरासत तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं और दिवंगत रामविलास पासवान की विरासत चिराग पासवान ने संभाल ली है. हालांकि, पार्टी का कोई भी नेता इसे लेकर कुछ बोल नहीं रहा है. लेकिन अब तो लग रहा है कि निशांत कुमार पक्का राजनीति में आने वाले हैं.

दरअसल, आमतौर पर निशांत कुमार मीडिया से दूरी बनाकर रहते हैं, लेकिन बीते 60 दिनों में वह 6 बार पब्लिक के सामने आ चुके हैं. सियासत में एंट्री की अटकलों के बीच निशांत कुमार पहली बार अपने पिता नीतीश कुमार के साथ हरियाणा के रेवाड़ी शहर में मीडिया के सामने आए थे. यहां वह अपने पिता के ओएसडी के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद मीडिया के कैमरों से उनका परहेज खत्म हो गया. चुनावी साल में वह अपने पिता के साथ प्रगति यात्रा में भी नजर आए और अपने पिता के लिए वोट भी मांगे. पिता के ओएसडी की बेटी की शादी में भी वह शामिल हुए. अब अपनी मां की जन्म जयंती पर एक बड़ी भावुक अपील की है. इस दौरान भी अपने पिता के लिए वोट मांगा है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के बिहार दौरा पर शुरू हो गई 7 जन्मों वाली सियासत!पप्पू यादव ने ये क्या बोला?

हाल ही में उनकी जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें संजय झा के साथ उनकी कैमिस्ट्री देखने लायक थी. इस तस्वीर में संजय झा का हाथ निशांत के कंधे पर और निशांत का हाथ संजय झा के कंधे पर था. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि संजय झा, निशांत कुमार को समझा रहें हैं कि अब राजनीतिक पारी शुरू करने का वक्त आ गया है. तस्वीर वायरल होने के बाद लोग संजय झा को निशांत कुमार का राजनीतिक गुरु बता रहे हैं.

इसी सप्ताह दिल्ली से लौटते ही पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने निशांत कुमार को घेर लिया था. इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील जरूर की. उधर विरोधियों को अभी से निशांत कुमार का डर सताने लगा है. कांग्रेस पार्टी ने उनके (निशांत कुमार) विरोध में पटना में पोस्टर तक लगवा दिए थे. पोस्टर में लिखा था कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. हरनौत की जनता जिसको चाहेगा राजा वही बनेगा. पोस्टर को रवि गोल्डेन नामक व्यक्ति के नाम से लगवाए थे. पोस्टर में उसे कांग्रेस पार्टी से हरनौत का उम्मीदवार बताया गया था. तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और पप्पू यादव भी निशांत कुमार पर निशाना साध चुके हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने

TAGS

Trending news

;