Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा पर बिहार की सियासत गरमाई, BJP-JDU ने की यह बड़ी मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2765310

Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा पर बिहार की सियासत गरमाई, BJP-JDU ने की यह बड़ी मांग

BJP-JDU Reaction On Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति की 'आग' बिहार पहुंच गई है. बिहार के सत्ताधारी दल बीजेपी और जेडीयू ने तो उसे फांसी की सजा देने की मांग कर दी है.

पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा
पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा

Pakistani Spy Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वो सीधे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) के संपर्क में थी. इतना ही नहीं पहलगाम आतंकी हमले से पहले वह पाकिस्तान गई थी और वहां से लौटने के बाद कश्मीर का दौरा किया था. इतना ही नहीं वह एक बार चीन भी जा चुकी है. पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह लगातार पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों को संवेदनशील सूचनाएं व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए साझा कर रही थी. पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा पर बिहार की सियासत भी गरमा गई है. बीजेपी और जेडीयू ने तो उसे फांसी की सजा देने की मांग कर दी है.

बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा ने देश के साथ गद्दारी की है. उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों को कई सबूत भी मिले हैं कि वह पाकिस्तान के लिए काम कर रही थी. ऐसे लोगों को तो फांसी की सजा होनी चाहिए. बीजेपी प्रवक्त ने आगे कहा कि हमारे देश की सेना ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए, लेकिन हमारे देश में भी ज्योति मल्होत्रा जैसे कुछ लोग हैं जो सीक्रेट जानकारी दुश्मनों तक पहुंचा रहे हैं. अभी वह जेल में है. आम लोगों की भावनाओं को देखते हुए ज्योति मल्होत्रा और उसके जितने भी सहयोगी हैं सबको फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'भूलेगा नहीं बिहार', लालू-तेजस्वी को घेरते हुए BJP ने जारी किया एक और Video

वहीं जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा को लेकर जो बात सामने आई है उसकी गहन जांच होनी चाहिए. अगर जांच में वह दोषी पाई जाती है या जो भी और गिरफ्तार हुए हैं, वह सब दोषी पाए जाते हैं तो उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. निषाद ने आगे कहा कि सबसे पहले देश है और देश के साथ जो भी गद्दारी करेगा उसको उसकी सजा जरूरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई देशद्रोह का काम करता है तो वह बर्दाश्त नहीं होगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;