Bihar Chunav 2025: 'तेजस्वी यादव कट्टा वाले नेता...', RJD पर प्रशांत किशोर का जबरदस्त अटैक, CM नीतीश पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2857848

Bihar Chunav 2025: 'तेजस्वी यादव कट्टा वाले नेता...', RJD पर प्रशांत किशोर का जबरदस्त अटैक, CM नीतीश पर कही ये बात

Prashant Kishor Latest News: प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे राजद के लोग कट्टा वाले नेता हैं. वहीं पेपर लीक पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को घेरते हुए पीके ने कहा कि सम्राट चौधरी को पेपर लीक कैसे दिखेगा, जब सरकार में बैठे लोग ही पेपर लीक कराते हैं.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

Prashant Kishor On Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अभी से सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जबरदस्त निशाना साधते हुए उन्हें कट्टा वाले नेता तक बता दिया. दरअसल, प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में उनका लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाना वैसा ही है, जैसे कोई शेर शाकाहारी होने का उपदेश दे. तेजस्वी यादव जैसे राजद के लोग कट्टा वाले नेता हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी (राजद) सरकार में सबसे ज्यादा अपहरण, फिरौती, मर्डर बिहार में होता था. लॉ एंड ऑर्डर पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में हैं. पूरा बिहार प्रशासन शराब और बालू माफिया से पैसा कमाने में लगा हुआ है. पेपर लीक के मामले पर पीके ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को घेरते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को पेपर लीक कैसे दिखेगा, जब सरकार में बैठे लोग ही पेपर लीक कराते हैं. पीके ने कहा कि बिहार की तरह ही बाढ़ की जनता भी अब बदलाव चाहती है.

ये भी पढ़ें- Video: बिहार चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, तेजस्वी पर कही बड़ी बात

बाढ़ से लगातार चार बार विधायक रहे ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पर उन्होंने कहा कि पलायन और रोजगार के मुद्दे पर जब आप लगातार चार बार किसी एक को जिताइएगा, तब बदलाव कैसे होगा. अगर बिहार में बदलाव चाहिए तो सबसे पहले वोट देने में बदलाव करना होगा. वोटर लिस्ट से चाहे जितना चाहे सरकार नाम काट ले नीतीश कुमार का जाना तय है. प्रशांत किशोर ने इस दौरान पप्पू यादव कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. पीके ने कहा कि हर किसी पर जवाब देना जरूरी नहीं है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;