केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करके सियासी पारे को बढ़ा दिया है. उनकी इस घोषणा से ना सिर्फ विरोधी, बल्कि एनडीए के सहयोगी दल भी चिंता में पड़ गए हैं. अब चिराग के बयान पर सियासत शुरू हो गई है.
Trending Photos
केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करके सियासी पारे को बढ़ा दिया है. उनकी इस घोषणा से ना सिर्फ विरोधी, बल्कि एनडीए के सहयोगी दल भी चिंता में पड़ गए हैं. अब चिराग के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. इसी कड़ी में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान पर तंज कसा है. पीके ने कहा कि एनडीए में बीजेपी के दो नेता (प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह) जो तय करेंगे, वही होगा. चाहे जो दल जितना उछल कूद कर ले. उन्होंने आगे कहा कि चिराग पासवान एनडीए सरकार में मंत्री हैं, क्या उन्होने अपना पद त्याग दिया है? फिर वो अकेले चुनाव कैसे लड़ सकते है?
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर चिराग पासवान ऐसा करते हैं तो इसका मतलब है कि बीजेपी की सहमति से चुनाव लड़ रहे हैं. वही राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव पर लिखे गए आर्टिकल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और उन्होंने अपने आर्टिकल में जो बातें और तथ्य उठाए हैं, तो लोकतंत्र का ये तकाजा है कि इलेक्शन कमिशन वो सारी जानकारी पब्लिक में उपलब्ध कराए. जिससे जनता का विश्वास इलेक्शन के चुनाव की प्रक्रिया पर बढ़ सके. चुनाव पारदर्शी है उस पर लोगो को भरोसा होना चाहिए. राहुल गांधी के सवालों को खारिज नहीं करना चाहिए. उसका जबाब देना चाहिए. ताकि लोग जान सके कि राहुल गांधी ने जो बात कही, वो सही है या गलत.
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का राहुल गांधी पर वार, कहा- कांग्रेस बहानों के सहारे हार छुपाती है
बता दें कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा में शामिल होने बेगूसराय के मटिहानी आये थे. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मुझे इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि ईवीएम या इलेक्शन प्रोसेस मे मेनूपुलेशन हुआ है या नहीं, लेकिन देश में विपक्ष की पार्टी कांग्रेस के नेता अगर ऐसा बोल रहे हैं, तो उस पर चर्चा होनी चाहिए. इलेक्शन कमीशन को उसपर जबाब देना चाहिए. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को याद है उनके पिता के शासन काल में इलेक्शन कैसे होता था. बूथ कैसे लूटा जाता था और कैसे बक्शे से जिन्न निकलने की बात कही जाती थी. इसलिए इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव का कुछ कहने का मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी पर निशाना, नीतीश की तारीफ और दरभंगा लाठीचार्ज पर दुखी दिखे नित्यानंद राय
एनडीए गठबंधन के अंदर सीटों को लेकर चल रही खींचतान के संबंध मे प्रशांत किशोर ने कहा कि जब आप गठबंधन की राजनीती में होते हैं तो ऐसी चीजें चलती रहती हैं. हर दल हाथ पैर मारता रहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा सीट ले सके. लेकिन जो जमीनी स्थित है, एनडीए गठबंधन का प्रमुख दल बीजेपी है, जिसके दो प्रमुख नेता प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह हैं. वो जो निर्णय लेंगे, वही सभी लोग मानेंगे, चाहे जो लोग जितना उछल कूद मचा लें. होगा वही जो बीजेपी चाहेगी. उन्होंने आगे कहा कि दूसरा गठबंधन में राजद के लालू यादव जो चाहेंगे वही होगा.
रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!