Bihar Politics: बिहार में बुझने लगी है लालटेन, वक्फ संशोधन कानून पर तेजस्वी भ्रम फैला रहे: प्रेम कुमार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2821325

Bihar Politics: बिहार में बुझने लगी है लालटेन, वक्फ संशोधन कानून पर तेजस्वी भ्रम फैला रहे: प्रेम कुमार

Bihar Politics: वक्फ संशोधन कानून को लेकर तेजस्वी के आरोपों पर बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने पलटवार करते हुए उनके दावे को झूठ और भ्रामक बताया है.

 

तेजस्वी यादव पर प्रेम कुमार का निशाना
तेजस्वी यादव पर प्रेम कुमार का निशाना

Bihar Politics: नई दिल्ली: वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश की राजनीति में घमासान तेज हो गया है. रविवार को पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए थे. तेजस्वी के आरोपों पर बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने पलटवार करते हुए उनके दावे को झूठ और भ्रामक बताया.

यह भी पढ़ें: अवैध शराब कारोबारी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जान-बूझकर मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं. वक्फ संशोधन बिल को संसद में प्रस्तुत किया गया है. यह पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिए है. इस संशोधन से मुसलमानों की बड़ी आबादी, खासकर महिलाएं, गरीब और विधवाएं लाभान्वित होंगी. जो चंद लोग वक्फ संपत्तियों पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे थे, उनका नियंत्रण अब खत्म होगा."

उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान अब सच्चाई को समझने लगे हैं और उन्हें गुमराह करना अब आसान नहीं है. तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी प्रेम कुमार ने टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनते ही इस कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे. प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी अब मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. अब उनकी सरकार बनने वाली नहीं है. बिहार में लालटेन बुझने लगा है, कमल लगातार खिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'BJP को रोकना है तो साथ लो, वरना...', महागठबंधन को ओवैसी की दो टूक

उन्होंने कहा कि बिहार में हाल ही में हुए उपचुनाव में जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि अगली सरकार नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की होगी. बिहार की जनता महागठबंधन की सच्चाई जान चुकी है. प्रेम कुमार ने आगे कहा कि उपचुनाव तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी फिल्म तो आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगी.

बता दें कि रविवार को पटना के गांधी मैदान में 'वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ' सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर बिहार में गरीब, पिछड़े, दलित, अति पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के मताधिकार को छीनने की साजिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब और पिछड़े लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाकर उनके मताधिकार को छीनने की कोशिश करेगी.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;