Bihar Politics: प्रशांत किशोर को मिल सकता है पूर्णिया के पप्पू का साथ, बन सकते हैं जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2764216

Bihar Politics: प्रशांत किशोर को मिल सकता है पूर्णिया के पप्पू का साथ, बन सकते हैं जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Bihar Politics: सोमवार (19 मई) को पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में घोषणा की जा सकती है. पप्पू सिंह को अध्यक्ष बनाकर प्रशांत किशोर राजपूत वोटरों को साधना चाहते हैं.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में नया विकल्प बनकर उभरे प्रशांत किशोर को चुनावी साल में एक और बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है. जानकारी के अनुसार, पीके की पार्टी जनसुराज से अब पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह भी जुड़ने वाले हैं. सियासी गलियारों में चर्चा तो ये भी है कि पप्पू सिंह को जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बता दें कि पप्पू सिंह पूर्णिया के रहने वाले हैं. बहुत बड़े जमींदार होने के साथ ही राजनीतिक खानदान से ताल्लुक रखते हैं. वे बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में रह चुके हैं. लिहाजा, दोनों पार्टियों के कई नेता उनके संपर्क में हैं. इतना ही नहीं पप्पू सिंह को अध्यक्ष बनाकर प्रशांत किशोर राजपूत वोटरों को साधना चाहते हैं.

कौन हैं पप्पू सिंह?

प्रशांत किशोर की पार्टी से जुड़े उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह बीजेपी से दो बार सांसद रह चुके हैं. पूर्णिया लोकसभा सीट से 2009 से लेकर 2019 तक दो बार बीजेपी के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. पप्पू सिंह बहुत बड़े व्यवसायी हैं. उनका कारोबार पूर्णिया ही नहीं बल्कि पूरे देश में चलता है. पूर्व सांसद पप्पू सिंह की एक अलग पहचान समाजसेवी और व्यवसायी के रूप में भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 1000 करोड़ से ऊपर की संपत्ति है. उनकी चर्चा एक खास वैनिटी वैन को लेकर भी हुई थी, जिसे उन्होंने 2011 में शौक के लिए खरीदा था. यह वही वैनिटी वैन है, जिससे अब प्रशांत किशोर चलते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: बिहार के वो 7 नेता जो खुद को मानते हैं CM पद का दावेदार, 2 तो NDA से हैं

पप्पू सिंह के पास राजनीतिक विरासत

पप्पू सिंह का पूरा परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है. उनकी मां माधुरी सिंह भी कांग्रेस के टिकट पर दो बार 1980 से लेकर 1989 तक सांसद रह चुकी हैं. इंदिरा गांधी के निधन के बाद जब चुनाव हुआ था तो माधुरी सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीता था. पप्पू सिंह बड़े भाई और पूर्व IAS अधिकारी एनके सिंह भी राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. पप्पू सिंह की बहन श्यामा सिंह औरंगाबाद से सांसद रही हैं और बहनोई निखिल कुमार सांसद और राज्यपाल रहे हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;