Pappu Yadav Vs Krishna Kumar Rishi: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कृष्ण कुमार ऋषि ने पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Pappu Yadav and Krishna Kumar Rishi: पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव और बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के बीच जमकर ठन गई है. बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दरअसल, मामला बनमनखी थाना के हरमुढी में प्रशासन की तरफ से सरकारी जमीन से महादलित का अतिक्रमण खाली करने को लेकर विवाद शुरू हुआ.
इसके बाद सांसद पप्पू यादव हरमुढी पहुंचे. जहां उन्होंने बनमनखी प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसने जमींदार मनोज शाह और बनमनखी के बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के कहने पर महादलित का घर तोड़ दिया और उसमें आग लगा दिया. उन्होंने इसके लिए बनमनखी विधायक पर भी सीधा आरोप लगा दिया कि उसने महादलित का घर उजड़वाया है.
वहीं, इस बाबत कृष्ण कुमार ऋषि ने सांसद पप्पू यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर बनमनखी प्रशासन ने इस जमीन को 31 मार्च, 2025 को दिन में खाली करवाया था. सांसद पप्पू यादव यहां आकर झूठ बोल रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं की रात में आकर प्रशासन ने आग लगा दिया.
बनमनखी विधायक ने सांसद के समर्थकों पर सीधा आरोप लगाया कि सांसद और उनके आदमी तरह-तरह की धमकी देते हैं और कहते हैं कि घर से निकलने नहीं देंगे. जान मरवा देंगे. उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया पर जारी धमकी की कॉपी प्रशासन को देने जा रहे हैं. वहीं जब बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार और एसडीओ चंद्रशेखर सिंह से हमने बात किया तो उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर उन लोगों ने सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर अवैध तरीके से बसे महादलित के घर को खाली करवाया था.
यह भी पढ़ें:संचिता बसु ने शेयर किया जिबली वाला का लुक, इंटरनेट की दुनिया में मच गई सनसनी!
इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपने घर में आग लगाया था. जिसका उसके पास फोटो और वीडियो भी है. इस बाबत एसडीपीओ ने एक फोटो भी जारी किया जिसमें दिख रहा है कि दिन में एक महिला घर के टूटे टाट में आग लगा रही है और कुछ लोग वहां आसपास खड़े हैं. वहीं, इस मामले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पप्पू यादव के पास कोई काम नहीं है सिर्फ गाल बजाने का काम करते हैं जनता उनकी हकीकत जानती है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार
यह भी पढ़ें:देवर संग सड़क पर गोलगप्पा खाती दिखीं पवन सिंह की पत्नी, वीडियो वायरल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!