'तेजस्वी यादव को जान का खतरा', सदन में राबड़ी देवी का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2854606

'तेजस्वी यादव को जान का खतरा', सदन में राबड़ी देवी का बड़ा दावा

Bihar News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाए हैं कि उनके पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर चार बार जानलेवा हमला हो चुका है. राबड़ी देवी ने सरकार से तेजस्वी यादव सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

राबड़ी देवी
राबड़ी देवी

Patan News: राबड़ी देवी ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव की जान को खतरा है. बिहार की पूर्व सीएम ने कहा कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की हत्या की पहले भी चार बार कोशिश की जा चुकी है. राबड़ी देवी ने सरकार से तेजस्वी यादव सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमला हमको पता है कि कौन लोग करा रहे हैं. 

राबड़ी देवी ने विधान परिषद के बाहर कहा कि बीजेपी-जदयू से तेजस्वी यादव को जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जान से मारने की कोशिश की जा रही है. राबड़ी देवी ने बीजेपी-जदयू के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें: गोह सीट पर होती है बीजेपी और राजद की चुनावी लड़ाई, क्या इस बार बदल रहे समीकरण?

वहीं, बिहार विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन विपक्ष के विधायकों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया. विपक्ष के विधायक SIR और अपराध जैसे मुद्दे पर नारेबाजी की. विपक्ष के सभी विधायक विधानसभा पोर्टिको में बैठकर नारेबाजी किया. इस दौरान विधायकों ने कई आरोप भी सरकार पर लगाए.

यह भी पढ़ें:Rafiganj Assembly Seat: मुस्लिम, राजपूत, यादव और वैश्य चुनते हैं रफीगंज का भविष्य!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;