Bihar Politics: तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए राजद नेत्री आयशा फातिमा ने कहा कि तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबराई हुई, इसलिए ऐसी साजिश रच रही है. वहीं कांग्रेस ने इस मामले से खुद को दूर कर लिया है.
Trending Photos
Tejashwi Yadav Two Voter Card Case: दो वोटर कार्ड रखने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. उनके खिलाफ अब पटना के दीघा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं चुनाव आयोग की ओर से तेजस्वी को एक नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसका वो जवाब नहीं दे पा रहे हैं. अगर तेजस्वी सच में दोषी पाए गए तो उनके चुनाव लड़ने तक में दिक्कत हो सकती है. इन सबके बीच राजद पार्टी तेजस्वी के बचाव में खड़ी हो गई है. राजद नेत्री आयशा फातिमा ने कहा कि सरकार तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई, इसलिए ऐसी साजिश रच रही है.
आयशा फातिमा ने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार चल रही है. तेजस्वी यादव लगातार जनता के बीच जाकर सत्ता पक्ष की पोल खोल रहे हैं और यही वजह है कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि उन्हें डेमोरलाइज किया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष पहले तेजस्वी यादव के परिवार और उनकी निष्ठा को लेकर सवाल खड़े किए गए और जब इसमें भी सफलता नहीं मिली, तो अब दो-दो EPIC (मतदाता पहचान पत्र) का मुद्दा खड़ा किया जा रहा है. आरजेडी नेत्री ने चेतावनी दी कि एसआईआर रिपोर्ट के बहाने तेजस्वी यादव को फंसाने की कोशिश हो रही है, जबकि चुनाव आयोग को भी किसी ठोस कार्रवाई से पहले इस पर गंभीरता से विचार करना होगा.
ये भी पढ़ें- राहुल से आगे निकलने की होड़ में तेजस्वी ये क्या कर बैठे?
उधर कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जरूर तेजस्वी का साथ दिया है. तेजस्वी को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने के मामले में पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि आयोग अलाद्दीन का चिराग नहीं है कि नोटिस भेजकर सब कुछ ठीक कर देगा. उन्होंने दावा किया कि आयोग ने अपनी कार्यशैली से यह साबित कर दिया है कि वह भाजपा के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहा है और अपनी प्रासंगिकता खो चुका है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!