Rupauli Assembly Seat: रुपौली के चुनावी रण में होता है त्रिकोणीय मुकाबला! 2024 में जानें क्यों हुआ था दोबारा चुनाव?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855628

Rupauli Assembly Seat: रुपौली के चुनावी रण में होता है त्रिकोणीय मुकाबला! 2024 में जानें क्यों हुआ था दोबारा चुनाव?

Rupauli Assembly Seat Profile: रुपौली विधानसभा सीट राजद और जदयू के लिए साख की लड़ाई बनी रहती है. इसी पर पिछले कई चुनावों से बीमा भारती जीतती आ रही थीं, लेकिन साल 2024 के उपचुनाव में उनको निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने हरा दिया था. वह तीसरे नंबर पर पहुंच गईं थीं. वहीं, जदयू के कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर थे.

रुपौली विधानसभा क्षेत्र (File Photo)
रुपौली विधानसभा क्षेत्र (File Photo)

Rupauli Assembly Constituency: रुपौली विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया जिले में स्थित है. इस सीट पर 2024 में उपचुनाव हुआ था. रुपौली में एक दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था. चुनावी मैदान में तीन प्रमुख उम्मीदवार थे. जनता दल यूनाइटेड (JDU) से कलाधर मंडल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह थे. हालांकि, जीत निर्दलीय की हुई थी. चलिए इस सीट के बारे में सबकुछ जानते हैं.

रुपौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,13,645 वोटर्स हैं. जिनमें 1,61,704 पुरुष और 1,51,925 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, इस सीट पर विभिन्न जातीय का प्रभाव देखने को मिलता है. जिनमें गंगोत, गोड़ी, ततमा समुदाय की आबादी लगभग 30 फीसदी है. यादव मतदाताओं की संख्या 5 फीसदी के आसपास है.
मुस्लिम समुदाय की आबादी 10 फीसदी है. कुशवाहा, कुर्मी और कोयरी समुदाय के मतदाता लगभग 20 फीसदी हैं. अन्य पिछड़ी जातियों का प्रतिशत लगभग 25 फीसदी है. 

पिछली बार का चुनावी नतीजा जानिए
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीमा भारती ने जदयू के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद उन्होंने साल 2024 को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस सीट से इस्तीफा दे दिया और राजद में शामिल हो गईं. राजद के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. इसके बाद साल 2024 में रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ.

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा बरारी का असली रहबर? वोटर बोले- इस बार मुद्दों को मिले प्राथमिकता

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में रुपौली सीट पर एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने तत्कालीन एनडीए उम्मीदवार कलाधर मंडल को हराकर सभी को चौंका दिया था. उस चुनाव में शंकर सिंह को 68,070 मत मिले थे. जबकि, कलाधर मंडल को 59,824 मत मिले थे. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी बीमा भारती तीसरे स्थान पर रही थीं, जिन्हें 30,619 मत मिले थे. ध्यान दीजिए कि साल 2020 में बीमा भारती जदयू से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन इस बार वह राजद के टिकट पर मैदान में थीं.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह था हाराया, ऐसा है समीकरण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;