बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा पर चिंता जताते हुए सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि साजिश करके उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है, लेकिन वह जनता के बीच जाकर न्याय मांगेंगे. साथ ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने पर अपना आशीर्वाद भी दिया.
Trending Photos
बिहार के पूर्व मंत्री और निलंबित राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा पर गंभीर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस वक्त वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जाए क्योंकि उन्हें जान का खतरा है.
तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि साजिश करके कुछ लोगों ने उन्हें पार्टी से निकलवाया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस साजिश को देखा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह किसी के दबाव में नहीं आएंगे. जो लोग साजिश कर रहे हैं, उन्हें वह चुनौती देते हैं.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह जनता के बीच जाएंगे और न्याय मांगेंगे. उन्होंने कहा कि जनता उनके स्वभाव को जानती है, और उन्हें उम्मीद है कि लोग उनका साथ देंगे. तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि एक बड़े भाई के रूप में उनका पूरा सहयोग रहेगा ताकि तेजस्वी आगे बढ़ें.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके निजी जीवन पर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, वह असहनीय है. जरूरत पड़ने पर वह न्यायालय की शरण लेंगे ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके. गौरतलब है कि अनुष्का के साथ कथित वीडियो वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से दूर कर दिया था. लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि तेज प्रताप का व्यवहार पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!