राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से बाहर कर दिया. तेज प्रताप ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि अब उनकी भूमिका न कोई परिवार तय करेगा, न कोई पार्टी, बल्कि बिहार की जनता और सुप्रीम कोर्ट तय करेगा.
Trending Photos
25 मई को बिहार की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि तेज प्रताप का व्यवहार और गतिविधियां पार्टी और पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं. इसलिए अब उन्हें पार्टी और परिवार, दोनों से बाहर किया जा रहा है.
निष्कासन के कुछ दिन बाद आज तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक तीखा संदेश पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'मेरी खामोशी को कमजोरी समझने की भूल मत करना. शुरुआत तुमने की है, अंत मैं करूंगा. झूठ और फरेब के इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं.' तेज प्रताप ने यह भी कहा कि अब उनकी भूमिका न कोई दल तय करेगा, न परिवार, बल्कि बिहार की जनता और माननीय सुप्रीम कोर्ट तय करेगा.
तेज प्रताप यादव को लेकर अफवाहें चल रही थीं कि वे जल्द ही कोई नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं. लेकिन 13 जून को उन्होंने इस बात को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, 'हद हो गई अब तो! कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं नई पार्टी बना रहा हूं. यह सब झूठ है.' तेज प्रताप ने बिहार की जनता से अपील की कि वे ऐसी किसी भी भ्रामक खबर पर विश्वास न करें.
तेज प्रताप यादव की पार्टी से निष्कासन और उसके बाद की प्रतिक्रियाएं यह दिखाती हैं कि अब वे एक अलग राजनीतिक राह अपनाने की तैयारी में हैं. हालांकि उन्होंने नई पार्टी बनाने से इनकार किया है, लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट यह साफ कर रहे हैं कि वे जल्द ही कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर क्यों लग गया विराम?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!