Tej Pratap Yadav: पिताजी का ठेठ-देसी अंदाज अंदाज मुझमें दिखता है तो क्या हर्ज है? तेज प्रताप यादव ने की खुलकर बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2818282

Tej Pratap Yadav: पिताजी का ठेठ-देसी अंदाज अंदाज मुझमें दिखता है तो क्या हर्ज है? तेज प्रताप यादव ने की खुलकर बात

Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लाल प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिताजी का ठेठ-देसी अंदाज अंदाज मुझमें दिखता है तो क्या हर्ज है?

तेज प्रताप यादव (File Photo)
तेज प्रताप यादव (File Photo)

Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अनुष्का यादव से संबंधों को सामने लाने वाले तेज प्रताप यादव को लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल दोनों से रुखसत कर दिया गया है. इन सब घटनाक्रम के बीच तेज प्रताप यादव ने एक मीडिया चैनल के साथ खुलकर बातचीत में घर और परिवार के अलावा राजनीति से जुड़े सवालों का बखूबी जवाब दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा, लालू प्रसाद यादव का सटीक उत्तराधिकारी कौन है, इसका फैसला तो जनता करती है. उन्होंने कहा कि अगर पिताजी वाला अंदाज उनमें दिखता है और लोग मेरे ठेठ-देसी अंदाज को पसंद करते हैं और लोगों को यह पसंद आता है तो इसमें हर्ज ही क्या है.

तेज प्रताप यादव ने रिलेशनशिप वाले विवाद पर कहा कि यह बताना मुश्किल है कि साजिश घरवाले रच रहे हैं या बाहरवाले. उन्होंने कहा कि हम मुंह पर बोलते हैं और सामने बोलने से किसी से डरते नहीं हैं. हम पिंजड़े में कैद होने वाले नहीं हैं. काम के जरिए झूठ फैलाने वाले को बेनकाब करेंगे और उनका सूपड़ा साफ करेंगे.

खुद को कृष्ण, महादेव और मां दुर्गा का भक्त बताते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, जो लोग भी साजिश रचते हैं या चक्रव्यूह में फंसाने का काम कर रहे हैं, भगवान उनको जवाब देंगे. हमें उन पर नहीं जाना है, लेकिन हम उस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 जुलाई को बिहार में, जानें उनके दौरे के मायने

तेज प्रताप यादव ने कहा, घर और पार्टी से निकाले जाने का दुख नहीं होता. पूजा-पाठ और धर्म-कर्म करने वाले को क्या ही दुख होगा. वो तो हमेशा भगवान में लीन रहेगा. उन्होंने कहा कि मां-बाप सर्वोपरि हैं और उनसे बढ़कर दुनिया में कोई नहीं है. मरते दम तक माता और पिता आदरणीय और पूजनीय रहेंगे.

यह भी पढ़ें:तेजस्वी ने ऐसा क्या किया ऐलान? बिहार में मच गया सियासी घमासान, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;