Bihar Chunav 2025: दो वोटर कार्ड में फंसे तेजस्वी यादव तो रद्द हो गई राहुल गांधी संग 'वोट अधिकार यात्रा', RJD ने जारी किया लेटर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2867802

Bihar Chunav 2025: दो वोटर कार्ड में फंसे तेजस्वी यादव तो रद्द हो गई राहुल गांधी संग 'वोट अधिकार यात्रा', RJD ने जारी किया लेटर

Vote Adhikar Yatra Canceled: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा' को स्थगित कर दिया गया है. राजद ने इसकी जानकारी दी हालांकि, पार्टी ने यात्रा रद्द किए जाने का कारण नहीं बताया है. पहले यह यात्रा 10 अगस्त से शुरू होने वाली थी.

राहुल गांधी-तेजस्वी यादव
राहुल गांधी-तेजस्वी यादव

Rahul Gandhi-Tejashwi Yadav Vote Adhikar Yatra Canceled: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड होने का सनसनीखेज रहस्योद्घाटन होने से प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. सत्तापक्ष इस मामले को लेकर जहां हमलावर है, वहीं मतदाता सघन पुनरीक्षण (SIR) पर विपक्ष की सारी रणनीति फेल साबित होती नजर आ रही है. तेजस्वी के इस मामले से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है और वामदल के नेता भी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. इस सबके बीच तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' को रद्द कर दिया गया है. यह यात्रा एसआईआर के विरोध में चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में निकाली जाने वाली थी. अब इस यात्रा को स्थगित किए जाने की जानकारी राजद ने दी है.

राष्ट्रीय जनता दल ने सोमवार को 'वोट अधिकार यात्रा' को स्थगित करने के संबंध में एक पत्र जारी किया है. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा' को आगे बढ़ाया गया है. पहले यह यात्रा राखी के बाद 10 अगस्त से होनी थी. हालांकि, यात्रा की नई तारीख अभी जारी नहीं की गई है. राजद के प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के 'वोट अधिकार यात्रा' कार्यक्रम की सूचना निर्गत की गई थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है, इसलिए नई तिथि की घोषणा तक इस सूचना को निरस्त माना जाए. आगामी कार्यक्रम की सूचना समय पर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'हमारे पास एटम बम जैसा...', क्या राहुल गांधी को थी तेजस्वी के 2 Voter ID की जानकारी?

बता दें कि बिहार मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को पहला संशोधित वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी किया था. राज्य के सभी 38 जिलों के लिए जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सबसे ज्यादा वोटरों के नाम पटना जिले में कटे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मधुबनी और तीसरे नंबर पर पूर्वी चंपारण है. चुनाव आयोग ने जिलेवार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की है. इस सूची में किस जिले में कितने वोटर थे, कितने वोटर बचे और कितने के नाम काटे गए, से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है. बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 65,64,075 के नाम हटा दिए गए हैं. ड्राफ्ट लिस्ट में 7,24,05,756 मतदाताओं के नाम शामिल हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;