'EC को देंगे जवाब, मगर...', 2 वोटर ID पर तेजस्वी यादव की दो टूक, जानें क्या है पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2868032

'EC को देंगे जवाब, मगर...', 2 वोटर ID पर तेजस्वी यादव की दो टूक, जानें क्या है पूरा मामला?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बूथ वाइज कई लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है. कई घरों में 50 लोगों का नाम है. चुनाव आयोग को इसके बारे में बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई गड़बड़ियां हुई हैं, जो हम चुनाव आयोग को भेजेंगे और कोर्ट में भी अपना पक्ष रखेंगे.

तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार (File Photo)
तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार (File Photo)

Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय चुनाव आयोग पर एक बार फिर निशाना साधा. राजद नेता ने बिहार की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने दो मतदाता पहचान पत्र रखने के आरोपों पर कहा कि वह न केवल वह जवाब देंगे, बल्कि राजद चुनावी प्रक्रिया में कई खामियों के सबूत भी इकट्ठा कर रहा है.

'चुनाव आयोग को जवाब दिया जाएगा'
दरअसल, तेजस्वी यादव ने ये बातें झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कही. तेजस्वी ने कहा कि जवाब दिया जाएगा... मतदाता सूची से कई नाम गायब हैं और हमारे पास चुनाव आयोग की तरफ से की गई कई अनियमितताओं की जानकारी है. हम इसे चुनाव आयोग को भेजेंगे और कोर्ट में भी पेश करेंगे.

हमारे पास सबूत हैं- तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे  कि हमने बूथवार आंकड़े मांगे हैं, क्योंकि कई नाम जानबूझकर हटा दिए गए हैं. उदाहरण के लिए व्यास जी का नाम गायब है. कुछ घरों में 50 से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. ये छोटी-मोटी गलतियां नहीं हैं, ये गंभीर खामियां हैं और हमारे पास सबूत हैं.

​यह भी पढ़ें: 'हमने पहले ही कहा था...', डोमिसाइल लागू करने पर तेजस्वी यादव का तंज

जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि तेजस्वी यादव का यह बयान उनके पास 2 वोटर आईडी होने के दावों को लेकर चल रहे विवाद के बीच आया है. ध्यान रहें कि चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को एक नोटिस जारी कर उनसे अपना मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर देने को कहा है, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि उसे बिहार मतदाता सूची से हटा दिया गया है, जबकि चुनाव आयोग ने कहा है कि उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में मौजूद है.

यह भी पढ़ें: 'अकेले में मिलने आना', नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने की गंदी बात

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;