Bihar Budget 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार बजट को लेकर एनडीए सरकार को घेरा है. उन्होंने फ्री बिजली पर आवाज उठाई है.
Trending Photos
पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. बिहार का बजट का इस बार 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपए है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से करीब 38,169 करोड़ रुपए ज्यादा है. इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई है. बजट पेश होने के बाद हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. यहां तक की खुद सीएम नीतीश कुमार ने भी सम्राट चौधरी की पीठ थपथपाई. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने आज बजट का सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही से लिखा भाषण पढ़ा है. जमीनी सच्चाई यह है कि बिहार आधुनिक सुविधाएं तो छोड़िए अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. सरकार राजस्व सृजन कर नहीं पा रही है लेकिन बजट को बढ़ा दे रही है. इन्हें कुर्सी और सरकार बचाने की चिंता है लेकिन हमें बिहार बचाने और बनाने की चिंता है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बजट इन लोगों का आखिरी बजट है, हमने कल 200 यूनिट बिजली फ्री करने की मांग की थी. हमारी मांग थी कि गैस का दाम कम हो, वृद्धा पेंशन बढ़ाया जाए,लेकिन इस बजट में कोई ध्यान नहीं दिया गया.
तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रति व्यक्ति आय बिहार सबसे पीछे है. गरीबी और बेरोजगारी बिहार में ज्यादा है. कही फैक्ट्री लगाने की बात ये लोग नहीं करेंगे. युवाओं को नौकरी कैसे देंगे इसकी बात नहीं की गई. पेपर लीक कैसे रोकेंगे इस पर कोई बात नहीं, पुलिसकर्मियों को मारा जा रहा है इस पर कोई ध्यान नहीं है. पलायन को कैसे रोकेंगे इस पर कोई चर्चा नहीं, दिव्यांग भाई के बारे में कोई चर्चा नहीं,महिलाओं के लिए कोई चर्चा नहीं की गई. तेजस्वी ने कहा महंगाई से सब परेशान है, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं की गई.
बिहार कैसे आगे बढ़े इस पर सत्ता पक्ष को कोई चिंता नहीं है, कल सदन में डिटेल में भाषण होगा, हम कल पोल खोलेंगे. भारत सरकार ने गुजरात को क्या क्या दिया और बिहार को क्या क्या दिया ये बताना चाहिए था. सरकार से जनता मायूस पहले से थी, इस बजट में बाद सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है.
इनपुट- निषेद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!