Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार से चल रही ईडी की पूछताछ पर सियासी पारा हाई हो गया है. पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर चल रहा है.
Trending Photos
Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है. इस मामले में ईडी ने लालू परिवार को समन भेजा है. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के मीसा भारती आज ईडी दफ्तर पहुंची हैं. इन दोनों के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. फिलहाल तीनों से ईडी पूछताछ कर रही है. तो वहीं इसको लेकर बिहार के सियासी पारा भी गर्म हो गया है. पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमलार हैं. राजद की ओर से एमएलसी सुनील सिंह, विधायक भाई वीरेंद्र और ललित यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से राजेस राम ने पर बयान दिया है. तो वहीं सत्ता पक्ष की ओर से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
यह भी पढ़ें: ASI राजीव रंजन की हत्या मामले में DIG की बड़ी करवाई, फुलकाहा थानाध्यक्ष निलंबित
क्या बोले राजद एमएलसी सुनील सिंह?
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि 'यह सुनते-सुनते हम लोगों का दोनों कान पक गया, जब जब लोकसभा और विधानसभा का चुनाव आता है, जो इनके तीन हार्डकोर कार्यकर्ता हैं, जैसे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स बिल्कुल सक्रिय हो जाते हैं'. इसके आगे आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हार्डकोर वर्कर और उनके कार्यकर्ता उतना बेहतरीन काम नहीं कर पाते हैं. जो यह तीन संस्था करते हैं, कहने को यह स्वेत संस्थाएं हैं, लेकिन एक कप चाय भी बिना आका के आदेश के नहीं पीते, विधानसभा का चुनाव नजदीक आ गया, सरकार के द्वारा चौतरफा खेल हो चुका है, किसान बेरोजगार और जिस तरह बेतहाशा हत्या अपराध में वृद्धि होता चला जा रहा है, रोज ज्वेलरी दुकान लूटे जा रहे हैं'
उन्होंने इस कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि 'यह सब कार्यकर्ताओं को लगाने के अलावा इनके पास कोई दूसरा उपाय नहीं है, ऐसे-ऐसे ईडी और सीबीआई का नोटिस उनके पास सैकड़ो बार जा चुका है, सैकड़ो बार जाकर जवाब दी हैं, हमेशा एक ही सवाल पूछा जाता है और एक ही जवाब भी मिलता है.
हरिभूषण ठाकुर ने दी अपनी प्रतिक्रिया
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. बता दें कि रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके बाद बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ हो सकती है, क्योंकि उन्हें भी ईडी ने समन किया है. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने कहा कि ED ने आपको और हमको क्यों नहीं बुलाया. विज्ञान कहता है कि प्रत्येक क्रिया के बदले विपरीत क्रिया होती है, तो जैसी करनी, वैसी भरनी उन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. जमीन के बदले नौकरी दी इसमें कार्रवाई हो रही है, जिसने लूटा है. उसको लौटना होगा और कठोर से कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा'.
यह भी पढ़ें: BPSC 70वीं PT परीक्षा को लेकर पटना HC में अहम सुनवाई आज, पिछली तारीख पर क्या हुआ था?
श्रवण कुमार ने भी दिया बयान
लैंड फॉर जॉब में राबड़ी देवी से चल रहे पूछताछ पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसको लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कानून अपने हिसाब से काम करता हैं.
ललित यादव ने दी ये प्रतिकिया
वहीं इस कार्रवाई अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी विधायक ललित यादव ने कहा है कि ईडी (ED) की प्रक्रिया अलग चीज है लेकिन पूरे देश में जहा विपक्ष के लोग हैं (ED) के द्वारा इस तरह की कार्रवाई हो रही है. यह दुखद करवाई है, केवल विपक्ष के लोगों को टारगेट किया जाता है'. तो वहीं कांग्रेस के विधायक राजेश राम ने कहा है कि 'जब-जब चुनाव आता है, ऐसे किया जाता है केंद्र सरकार अपना काम करती रहेगी, लेकिन बरसों से यह काम हो रहा है 2014 से यह लोग कर रहे हैं'.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!