केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद पर कसा तंज, कहा- 'RJD मतलब लालू परिवार की कंपनी, जहां सिर्फ वंशवाद चलता है'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2813278

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद पर कसा तंज, कहा- 'RJD मतलब लालू परिवार की कंपनी, जहां सिर्फ वंशवाद चलता है'

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि RJD में दलित, पिछड़े और अन्य नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि पार्टी में केवल एक ही परिवार के लोग हमेशा अध्यक्ष बने रहते हैं.

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजद हमेशा से ही एक परिवार की पार्टी रही है, जिसमें केवल लालू प्रसाद यादव के परिवार के लोग ही महत्वपूर्ण पदों पर रहते हैं. 28 सालों से एक ही व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना इस बात का गवाह है कि RJD में अन्य किसी कार्यकर्ता को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता.

नित्यानंद राय ने आगे कहा कि RJD में दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा या अन्य कोई भी वर्ग हो, किसी की हिम्मत नहीं है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए अपनी दावेदारी कर सके. इस पार्टी में केवल एक परिवार का वर्चस्व है. उनका आरोप था कि RJD में योग्य नेताओं को पीछे धकेला जाता है.

नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि लालू परिवार हमेशा से भ्रष्टाचार में शामिल रहा है. पार्टी में पदों का बंटवारा योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि परिवारवाद के आधार पर होता है. उन्होंने कहा कि इस परिवार ने बिहार के गरीबों, नौजवानों के साथ अन्याय किया है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने RJD के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस पारिवारिक वर्चस्व से सचेत रहें. उनका कहना था कि पार्टी के भीतर योग्य नेताओं की उपेक्षा हो रही है और केवल एक ही परिवार के इर्द-गिर्द सारी राजनीति घूमती है.

नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि जिस तरह से RJD एक परिवार केंद्रित पार्टी बनी हुई है, उसे देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में RJD का पतन तय है. बिहार की जनता इस पारिवारिक राज को अब और बर्दाश्त नहीं करने वाली है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर RJD ने अपनी इस नीति में बदलाव नहीं किया तो जनता उसे सिरे से नकार देगी. कार्यकर्ताओं को इस पर गहराई से विचार करने की जरूरत है ताकि बिहार में पारदर्शी राजनीति स्थापित हो सके.

ये भी पढ़ें- Bettiah:चुनाव से पहले गरमाई सियासत, BJP नेता दीपेंद्र सर्राफ की सक्रियता से मची हलचल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;