आखिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने क्यों नहीं आए तेज प्रताप यादव? 2 घंटे तक पत्रकारों को कराया था इंतजार, जानिए सबकुछ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2846273

आखिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने क्यों नहीं आए तेज प्रताप यादव? 2 घंटे तक पत्रकारों को कराया था इंतजार, जानिए सबकुछ

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव को लेकर बिहार के सियासी हलकों में चर्चा हो रही है कि वह अपनी नई पार्टी का गठन कर सकते हैं. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

तेज प्रताप यादव (File Photo)
तेज प्रताप यादव (File Photo)

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं! यह घोषणा परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद कर सकते हैं. निष्कासन के बाद से तेज प्रताप यादव रणनीतिक बैठकें कर रहे हैं और समर्थन हासिल कर रहे हैं. निजी जीवन में उथल-पुथल के बीच तेज प्रताप का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. इस बीच तेज प्रताप यादव ने 18 जुलाई, 2025 दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. हालांकि, वह नहीं आए और 2 घंटे तक पत्रकारों को इंतजार कराया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा, लेकिन नहीं तेज प्रताप
दरअसल, तेज प्रताप यादव 18 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. सूत्रों का मानना है कि वह इस कार्यक्रम के दौरान अपनी नई राजनीतिक पार्टी के गठन की आधिकारिक घोषणा कर सकते थे. हालांकि, इस बीच ऐसा क्या हुआ कि वह मीडिया से बातचीत करने सामने नहीं आए और पत्रकार इंतजार करते रहे.

इस विवाद के बाद से तेज प्रताप यादव पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर ही हैं. वह अपने समर्थकों से मिल रहे हैं. साथ ही अपने अगले कदमों की योजना भी बना रहे हैं. वहीं, 10 जुलाई को तेज प्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ गए. उन्होंने अपनी गाड़ी से राजद का झंडा हटाकर उसकी जगह दूसरा झंडा लगा दिया, जिस पर लालू की तस्वीर नहीं थी. उन्होंने यहां समर्थकों के साथ बैठक की और महुआ से आगामी चुनाव लड़ने के संकेत दिए. वह वर्तमान में समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक हैं, लेकिन इससे पहले 2015 से 2020 तक महुआ से विधायक रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Sahebpur Kamal Assembly Seat: इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में मिली थी राजद को जीत

ध्यान रहें कि 26 मई, 2025 को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर पोस्ट किया था कि तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से निकाल रहे हैं. लालू यादव ने गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का हवाला दिया था. उन्होंने कहा था कि तेज प्रताप यादव का काम पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के खिलाफ हैं. तेज प्रताप को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. लालू ने यह भी कहा कि तेज प्रताप की अब पार्टी या परिवार में कोई भूमिका नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:BJP को सूर्यकांत से पार पाने की होगी चुनौती! बखरी विधानसभा सीट की लड़ाई रही है रोचक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;