Pawan Singh-Manish Kashyap News: पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से बागी हो गए थे और अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मनीष कश्यप बगावत कर चुके हैं. दोनों का अब बीजेपी से कोई वास्ता नहीं रहा है. अगर दोनों जन सुराज ज्वाइन करते हैं तो यह एनडीए के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
Trending Photos
Pawan Singh-Manish Kashyap News: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी हलचल काफी देखने को मिल रही है. सभी पार्टियां अपने पक्ष में लोगों का समर्थन जुटाने में लगीं हैं, लेकिन बिहार बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बिहार के दो चर्चित चेहरे अब बीजेपी का साथ छोड़ चुके हैं. इतना ही नहीं अब इन दोनों की मुलाकात ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के पॉवरस्टार पवन सिंह और फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप की. बिहार की ये दोनों मशहूर हस्तियां राजनीति में भी हाथ आजमा चुकी हैं. पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से बागी हो गए थे और अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मनीष कश्यप बगावत कर चुके हैं. दोनों का अब बीजेपी से कोई वास्ता नहीं रहा है.
दोनों शख्सियत की हाल ही में लखनऊ में मुलाकात हुई है. इस मीटिंग ने बिहार की राजनीतिक फिजा को गर्म कर दिया है. दोनों की भेंट के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दोनों मिलकर कोई बड़ा निर्णय लेने जा रहे हैं. चर्चा तो यह भी है कि दोनों अब प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ज्वाइन कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि दोनों 25 जून से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम सकते हैं. खबर है कि मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह से मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात की और उनकी मां से आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें- क्या राजद में खत्म होने वाला है लालू प्रसाद का युग, कौन बन सकता है अगला अध्यक्ष?
बता दें कि पवन सिंह की राजनीति में एंट्री कोई नई बात नहीं है. उन्हें बीजेपी ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने अंतिम समय में काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरकर एनडीए का गणित बिगाड़ दिया था. काराकाट से एनडीए उम्मीदवार और रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के अनुसार पवन सिंह के कारण ही उनकी हार हुई. वहीं हाल ही में पीएमसीएच में पिटाई के बाद मनीष कश्यप ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि पार्टी ने उनका साथ दिया. दूसरी ओर जन सुराज के लिए प्रशांत किशोर लंबे समय से बिहार में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. अगर दोनों जन सुराज ज्वाइन करते हैं तो यह एनडीए के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!