Purnea News: बायपास बैलौरी में हाईवे पर पलटा गैस से भरा टैंकर, रिसाव की आशंका से मची अफरा-तफरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2867592

Purnea News: बायपास बैलौरी में हाईवे पर पलटा गैस से भरा टैंकर, रिसाव की आशंका से मची अफरा-तफरी

पूर्णिया के बायपास बैलौरी में सोमवार को हाईवे पर एक गैस टैंकर पलट गया, जिससे गैस रिसाव की आशंका से हड़कंप मच गया. ड्राइवर चांद मियां, जो बांका से बंगाल जा रहा था, ने बताया कि ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.

पूर्णिया के बायपास बैलौरी में हाईवे पर एक गैस टैंकर पलट गया
पूर्णिया के बायपास बैलौरी में हाईवे पर एक गैस टैंकर पलट गया

Purnea News: पूर्णिया शहर के बायपास बैलौरी में हाईवे पर सोमवार को गैस से भरा एक टैंकर पलट गया. गैस रिसाव की आशंका से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई. हादसे में ड्राइवर किसी तरह बच गया. हाईवे पर ट्रैफिक को अन्य मार्गों की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. 

असम के रहने वाले ड्राइवर चांद मियां ने बताया कि वह बांका से इंडेन गैस का टैंकर लेकर बंगाल जा रहा था. उसी क्रम में पनोरमा सिटी के पास अचानक हाइवे पर एक ट्रैक्टर आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जा पलटा. 

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके. 

गैस टैंकर पलटने से हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस द्वारा ट्रैफिक को अन्य मार्गों की ओर डायवर्ट कर व्यवस्था बनाई जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

रिपोर्ट: मनोज कुमार

ये भी पढ़ें- बिहार को मिलेगा नया मुख्य सचिव, वरिष्ठ IAS प्रत्यय अमृत सितंबर से संभालेंगे कार्यभार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;