Maiya Samman Yojana: झारखंड की राजधानी रांची में मैया सम्मान योजना में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा है. जहां एक शख्स ने 112 महिलाओं की सम्मान राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया.
Trending Photos
रांची: राजधानी रांची में मैया सम्मान योजना को लेकर कैसे फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. दरअसल रांची उपायुक्त के निर्देश पर तमाड़ के रहने वाले कार्तिक पातर नाम के व्यक्ति पर प्राथमिक दर्ज कराई जा रही है. जिसने अपने भाई प्रज्ञा केंद्र के संचालक के साथ मिलकर एक बड़े फर्जी वाले को अंजाम दिया और 112 महिलाओं के सम्मान के पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए.
मैया सम्मान योजना के तहत राज्य की लाखों महिलाओं को सम्मान राशि ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया लेकिन बीते तीन महीनों से महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हुए. जिसे लेकर राजभर में भी खूब राजनीति हुई हालांकि राज्य सरकार की तरफ से यह कहा गया कि सम्मान योजना में कई अनियमित सामने आई है. इसीलिए लाभुकों की स्क्रूटनी की जा रही है. इसके बाद महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Patna News: पटना को मिला चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन
बहरहाल रांची जिले में अब तक चार लाख 50000 लाभुकों के खाते में मैया सम्मान की राशि भेजी जा चुकी है और स्क्रूटनी में 11000 महिलाओं के खाते की अनियमितता प्रकाश में आई. जिसमें से एक मामला यह भी है. मामले पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और इस पर कार्रवाई भी होगी लेकिन इसी बीच जिन महिलाओं के खाते स्कूटी के बाद सही पाए गए हैं. अब जल्द ही उनके खाते में भी पैसे आने शुरू हो जाएंगे.
इनपुट- कामरान
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!