JAC Class 10th 12th Result LIVE Update: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से क्लास 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. संभावना है कि इसी महीने रिजल्ट जारी किए जाने वाले हैं. आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जाकर छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.
Trending Photos
Jharkhand Board Result 2025 LIVE Update: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जल्द ही JAC 10वीं रिजल्ट 2025 और JAC 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा. झारखंड बोर्ड JAC बोर्ड रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जारी करेगा. बोर्ड JAC रिजल्ट 2025 क्लास 12 और JAC रिजल्ट 2025 क्लास 10 प्रकाशित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. छात्रों को jacresults.com 2025 तक पहुंचने के लिए रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा. JAC क्लास 10 रिजल्ट 2025 और JAC कक्षा 12 रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर भी जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने JAC 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच पेन और पेपर फॉर्मेट में आयोजित की थी.
JAC 10th and 12th Result 2025 Update: कुल इतने छात्र परीक्षा में शामिल
झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 में कुल 3,50,138 छात्र शामिल हुए. यह परीक्षा झारखंड बोर्ड द्वारा दो पालियों में आयोजित की गई थी. जिसमें पहली पाली सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक थी.
JAC 10th and 12th Result 2025 Update: पिछले कुछ सालों की रिजल्ट की जानकारी
पिछली साल झारखंड बोर्ड का रिजल्ट 19 अप्रैल को आया था. वर्ष 2023 में नतीजे 23 मई को जारी हुए थे, जबकि 2022 में नतीजे 21 जून को घोषित हुए थे.
JAC 10th and 12th Result 2025 Update: आसानी से रिजल्ट करने का तरीका
JAC 10th and 12th Result 2025 Update: छात्रों को विशेष सलाह
छात्रों से अनुरोध है कि लगातार ऑफिशियल वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें. साथ ट्विटर अकाउंट पर विजिट करते रहें और हमारे इस लाइव ब्लॉग को अपने मोबाइल या लैपटॉप के टैब में ओपन रखें. रिजल्ट से संबंधित कोई भी अफडेट आते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा.
JAC 10th and 12th Result 2025 Update: झारखंड बोर्ड रिजल्ट का ताजा अपडेट
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा के 7.66 लाख छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने (Jharkhand Board 10th Result) वाला है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल 30 मई तक हाईस्कूल व इंटर के परिणाम घोषित कर (Jharkhand Board 12th Result) सकता है.
JAC Board Result 2025: लेटेस्ट अपडेट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) साल 2025 की क्लास 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम बहुत जल्द जारी हो सकते हैं. इसके लिए जेएसी पूरी तरह तैयार है. झारखंड भर में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले लाखों छात्र अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
JAC 10th and 12th Result 2025 Update: ओरिजिनल मार्कशीट कब मिलेगा?
छात्रों को JAC 10वीं और 12वीं का परिणाम का ओरिजिनल मार्कशीट परिणाम घोषित होने के बाद उनके स्कूलों से प्राप्त होगी. स्कूल उन्हें ओरिजिनल मार्कशीट वितरण के संबंध में सूचित करेंगे.
JAC 10th Result: 10 CGPA हासिल करने के लिए कितना नंबर चाहिए?
छात्रों को अगर 10 सीजीपीए प्राप्त करना है तो 91 से 100 प्रतिशत का कुल स्कोर हासिल करना होगा.
JAC Result 2025 Results Updates: रिजल्ट आने के बाद ये जरूर चेक करें
अस्थायी मार्कशीट में छात्र और उनके प्रदर्शन से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. जैसे रोल नंबर और कोड, स्ट्रीम, छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, स्कूल/कॉलेज का नाम, विषयों की सूची, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक. छात्रों को अपनी अस्थायी मार्कशीट पर इन विवरणों को ध्यान से जांचना चाहिए और यदि कोई त्रुटि हो तो अपने स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए.
Jharkhand Board 10th & 12th Result 2025: असफल छात्र क्या करें?
यदि कोई छात्र 10वीं या 12वीं में एक या दो विषयों में असफल हो जाता है, तो वे जून-जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिसका परिणाम अगस्त 2025 में आएगा. इसके अलावा, यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वे अपनी स्कूल के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. JAC बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 देखने के लिए वेबसाइट्स
मेन वेबसाइट: www.jac.jharkhand.gov.in
रिजल्ट पोर्टल: www.jacresults.com
ऑप्शनल वेबसाइट: www.jac.nic.in
JAC Board Result 2025: पिछले साल का कैसा रहा था रिजल्ट?
पिछले साल 12वीं 2024 का रिजल्ट की बात करें तो आर्ट्स में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 93.7%, कॉमर्स में 90.60% और साइंस में 72.7% था. वहीं कक्षा 10वीं में पिछले साल कुल पास प्रतिशत 90.39% था.
JAC Board Result 2025: रिजल्ट को लेकर असंमजस की स्थिति बरकरार
झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, जिससे अभी असंमजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अनुमान है कि झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे.
JAC Board Result 2025: कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?
झारखंड बोर्ड JAC 10वीं 2025 की परीक्षा में करीब 4.5 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी है वहीं 3.4 लाख स्टूडेंट्स ने JAC 12वीं 2025 की परीक्षा दी है.स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
JAC Board Result 2025: कितने केंद्रों पर हुई कॉपी चेक?
कॉपी जांच के लिए जिले में आठ मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इनमें चार केंद्रों पर मैट्रिक और चार केंद्रों पर इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. जैक की ओर से बताया गया था कि इंटर इंग्लिश की जांच पूरी होते ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
JAC Board Result 2025: कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
दसवीं की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च और बारहवीं की परीक्षा 11 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी.
JAC Board Result 2025: साइंस स्ट्रीम का पहले आ सकता है रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक, दसवीं बोर्ड के विद्यार्थियों और इंटर साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों की कॉपी जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. आर्ट्स और कॉमर्स की कॉपी की जांच अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि जैक की ओर से दसवीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट और 12वीं में साइंस के विद्यार्थियों का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा. इसके बाद अन्य संकाय का परिणाम आएगा.
JAC Board Result 2025: पास होने के लिए कितने नंबर लाना जरूरी?
JAC 10वीं परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए. बोर्ड उन उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स भी प्रदान करता है जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है. अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसे 5% तक ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं. वहीं, अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड दोनों विषयों में 3% तक अंक देगा.
JAC Board Result 2025: कब आएगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट?
बताया जा रहा है कि पहले दसवीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा, उसके बाद आर्ट्स और कॉमर्स के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा. जैक बोर्ड रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकेंगे.
JAC Board Result 2025: पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
लड़कियां उत्तीर्ण प्रतिशत: 91%
लड़के उत्तीर्ण प्रतिशत: 89.70%
JAC Board Result 2025: SMS से कैसे देखें अपना रिजल्ट?
इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
अब RESULT <स्पेस> JAC10 या JAC12 <स्पेस> रोल कोड <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें,
उदाहरण: RESULT JAC25 123456 789
इस मैसेज को अब 56263 पर भेज दें.
एसएमएस भेजने के कुछ देर बाद ही आपके मोबाइल पर आपके रिजल्ट का एसएमएस आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप आपने रिजल्ट का स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लें.
JAC Board Result 2025: स्टूडेंट्स को जरूरी सलाह
छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, https://jacresults.com पर अपडेट चेक करते रहें. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
JAC Board Result 2025: डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
फिर अपने क्रेडेंशियल से लॉगिन करें या फिर नया अकाउंट बनाएं.
फिर एजुकेशन या रिजल्ट सेक्शन में जेएसी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
फिर रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
अब स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं.
JAC Board Result 2025: jacresults.com वेबसाइट ना खुले तो क्या करें?
रिजल्ट के समय भारी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट स्लो हो सकती है. ऐसा होने पर कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करें या jac.jharkhand.gov.in के विकल्प पर जाएं.
JAC 10th and 12th Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर 'Coming Soon' का मैसेज
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट जारी करने वाला है. आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर "Coming Soon" का मैसेज दिख रहा है, जिससे छात्रों में उत्साह और बेसब्री बढ़ गई है.
JAC 12th Result 2025 Updates: रिजल्ट में कोई त्रुटि होने पर क्या करें?
JAC 12th Result 2025 जल्द ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा घोषित किया जा सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मार्कशीट को ध्यान से देखें और किसी भी तरह की गलती या विसंगति होने पर तुरंत कार्रवाई करें. अगर मार्कशीट में कोई गलती पाई जाती है, जैसे नाम, रोल नंबर, विषय कोड या अंकों में गलती, तो छात्रों को ये कदम उठाने चाहिए:
स्कूल प्राधिकरण से संपर्क करें
JAC कार्यालय से संपर्क करें
पुनर्मूल्यांकन/पुनर्गणना प्रक्रिया के लिए अप्लाई करें
आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें
JAC Class 10th 12th Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाए तो क्या करें?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इस साल कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है.आप अपने रिजल्ट को आसानी से दूसरी तरह से भी चेक कर सकते हैं.
JAC 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक करने के कुछ आसान तरीके:
1. SMS के जरिए रिजल्ट चेक करें
अपने मोबाइल से JAC द्वारा दिए गए आधिकारिक नंबर 56263 पर SMS भेजकर रिजल्ट देख सकते हैं.
2. DigiLocker ऐप का इस्तेमाल करें
DigiLocker ऐप डाउनलोड करो और अपना अकाउंट बनाएं.
इसमें JAC रिजल्ट का लिंक होगा, जहां आप अपने रोल नंबर और अन्य डिटेल्स डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JAC 12th result 2025: एडमिट कार्ड खो जाने पर रिजल्ट कैसे चेक करें?
अगर आपका एडमिट कार्ड खो गया है, तो आपको अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करना चाहिए. वे आपका रोल नंबर पता करने और रिजल्ट पाने में आपकी मदद करेंगे. इसके अलावा, आप उन छात्रों से भी संपर्क कर सकते हैं जो कक्षा 12 की परीक्षा में आपके बगल में बैठे थे.
पिछले पांच सालों की JAC 10th Result Date:
2024 में 19 अप्रैल को रिजल्ट जल्दी घोषित हो गया था.
2023 में 23 मई को रिजल्ट घोषित हो गया था.
2022 में 21 जून को रिजल्ट घोषित हो गया था.
2021 में 29 जुलाई को रिजल्ट घोषित हो गया था.
2020 में 9 जुलाई को रिजल्ट घोषित हो गया था.
Jharkhand Board Result 2025: ग्रेडिंग सिस्टम
मार्क्स की रेंज और डिवीजन
75% और उससे अधिक- डिस्टिंक्शन
60% और उससे अधिक: फर्स्ट डिवीजन
45% से 60%: सेकेंड डिवीजन
33% से 45%: थर्ड डिवीजन
JAC 10th result: पिछले साल कैसा था लड़के और लड़की क पास परसेंटेज?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 19 अप्रैल 2024 को 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा की. कुल 3,78,398 छात्रों ने झारखंड हाई स्कूल परीक्षा 2024 पास की. 10वीं बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 90.39% रहा. लड़कियों ने 91% पास प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कों का पास प्रतिशत 89.7% रहा.
JAC 9th Result 2025: अब 10वीं-12वीं के परिणाम जारी करने में जुटा बोर्ड
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 14 मई 2025 को 9वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. अब बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी करने की तैयारी में जुट गया है.
Jharkhand Board Result 2025: रोल नंबर और रोल कोड
झारखंड बोर्ड ने 3 मार्च, 2025 को सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा समाप्त कर दी है. वे उम्मीदवार जो झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में हिस्सा लिया हैं. उनको अपना Jac 12th Result 2025 ऑनलाइन देखने के लिए अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा. कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है.
Jharkhand Board Result 2025: अपने रोल कोड या रोल नंबर का उपयोग
जो छात्र JAC कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल कोड या रोल नंबर का उपयोग करके JAC बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com से अपना JAC बोर्ड परिणाम देख सकते हैं.
Jharkhand Board Result 2025: अपने रोल कोड या रोल नंबर का उपयोग
जो छात्र JAC कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल कोड या रोल नंबर का उपयोग करके JAC बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com से अपना JAC बोर्ड परिणाम देख सकते हैं.
JAC Result 2025: पहले से रखें तैयार ये चीजें
जेएसी रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट को अपना नतीजा देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड को तैयार रखना होगा, क्योंकि इसकी जरूरत होती है. छात्रों के लिए बेहतर होगा कि एडमिट कार्ड पहले से तैयार रखें. ताकि रिजल्ट आते ही तुरंत देख सकें.
JAC Board Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com 2025 या jac.jharkhand.gov.in 2025 ही देखें. ऐसा करने से फर्जी और गलत तथ्यों से मचा जा सकता है.
Jharkhand Board Result 2025: दो विषय में फेल होने पर भी हो सकते हैं पास
जेएसी परीक्षा के नतीजों में अगर, कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसे 5 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाते हैं. दूसरी ओर अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड दोनों विषयों में 3 फीसदी तक अंक देगा.
Jharkhand Board Result 2025: दो विषय में फेल होने पर भी हो सकते हैं पास
जेएसी परीक्षा के नतीजों में अगर, कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसे 5 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाते हैं. दूसरी ओर अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड दोनों विषयों में 3 फीसदी तक अंक देगा.
Jharkhand Board Result 2025: दो विषय में फेल होने पर भी हो सकते हैं पास
जेएसी परीक्षा के नतीजों में अगर, कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसे 5 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाते हैं. दूसरी ओर अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड दोनों विषयों में 3 फीसदी तक अंक देगा.
Jharkhand Board Result 2025: पासिंग मानदंड
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए. बोर्ड उन उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स भी प्रदान करता है, जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है. अगर, कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसे 5 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाते हैं. दूसरी ओर अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड दोनों विषयों में 3 फीसदी तक अंक देगा.
Jharkhand Board Result 2025: ऑनलाइन जारी होगा रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल जल्द ही JAC 12वीं रिजल्ट 2025 और JAC 10वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन जारी कर सकता है. छात्र JAC बोर्ड रिजल्ट 2025 jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं.
JAC Jharkhand Results 2025: 11th Result 13 जून 2024 को घोषित
झारखंड बोर्ड (JAC Jharkhand Result) ने पिछले साल JAC 11th Result को 13 जून 2024 को घोषित किया था. हालांकि, अभी तक इस बार के नतीजें जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्दी जारी किए जा सकते हैं.
JAC Board 10th Result 2025: पिछले कुछ वर्षों में रिजल्ट की तारीखें देखिए
साल 2024 में 19 अप्रैल को रिजल्ट आया था. साल 2023 में 23 मई को नजीतें आए थे. साल 2022 में 21 जून को जारी किया गया था. साल 2021 में 29 जुलाई को परिणाम आए थे. वहीं, साल 2020 में 9 जुलाई को रिजल्ट आया था. जबकि, साल 2025 के नजीतों का सबको इंतजार है.
Jharkhand Board Result 2025: उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या
हर साल लगभग चार लाख छात्र JAC 10वीं परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. 2024 में कुल 4,33,643 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया और 4,27,294 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. जिनमें से 4,07,559 छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे. 2025 की परीक्षाओं के लिए, बोर्ड परिणाम जारी करने के साथ-साथ आधिकारिक डेटा भी साझा करेगा.
Jharkhand Board Result 2025: ग्रेस मार्क्स पॉलिसी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल एक छात्र को पास करने के लिए कई मानदंडों के अनुसार ग्रेस मार्क्स प्रदान करता है. किसी विषय में 5% तक अगर वह केवल उस विषय में कुल अंकों के 5% से अधिक नहीं फेल हो रहा है. दो विषयों में 3% तक अगर वह केवल उन विषयों में कुल अंकों के 3% से अधिक नहीं फेल हो रहा है. अगर किसी छात्र ने बिंदु 1 और 2 में दिए गए किसी भी ग्रेस मार्क्स का लाभ नहीं उठाया है और उच्च श्रेणी हासिल करने में पाँच या उससे कम अंक कम रह गए हैं. तो छात्र को उच्च श्रेणी हासिल करने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं.
JAC Board Result: इन वेबसाइटों पर रखें नजर
JAC कक्षा 10वीं का परिणाम 2025 घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इन वेबसाइटों पर छात्र अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर आसानी से अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
JAC Board Result 2025: पास होने के लिए कितने अंक
झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित हुईं. सभी विषयों में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक अनिवार्य हैं. एक या दो विषय में कम अंक पाने पर छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा का अवसर मिलेगा.
JAC Board Result 2025: टॉपर्स लिस्ट होगी जारी
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसमें टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत और अन्य अहम जानकारियां साझा की जाएंगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
JAC Board Result 2025: मई के अंत तक रिजल्ट
झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है. रिजल्ट के साथ पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट और अन्य जरूरी जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी, जिससे छात्र अपनी प्रदर्शन संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
JAC 12th Result 2025: पास प्रतिशत में गिरावट आएगी या सुधार होगा?
JAC 12वीं रिजल्ट 2024 का पास प्रतिशत नीचे दिया गया है. उम्मीद है कि इस साल प्रतिशत में सुधार होगा.
विज्ञान: 72.70 फीसदी
वाणिज्य: 90.60 फीसदी
कला: 93.70 फीसदी
Jharkhand Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब जारी करेगे?
जेएसी (JAC) ने अभी तक 10वीं और 12वीं के नतीजे कब आएंगे इसका ऐलान नहीं किया है. साथ ही ना ही कोई डेट और समय तय किया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि बहुत जल्द नतीजों को जारी किया जा सकता है.
Jharkhand Board Result 2025: छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. छात्र परीक्षा देने के बाद से ही अपने नतीजों के इंतजार में आस लगाए हैं. छात्रों को उम्मीद है कि जेएसी बहुत जल्द रिजल्ट जारी करेगी.
JAC Board Result 2025: JAC 10वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक करने के चरण
आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com 2025 या jac.jharkhand. झारखंड बोर्ड परिणाम 2025 लॉगिन पेज प्रदर्शित होगा. अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. gov.in 2025 खोलें. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम - 2025' पर क्लिक करें. JAC कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. JAC बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 संदर्भ डाउनलोड करें और सहेजें.
Jharkhand Board Result 2025: डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए digilocker.gov.in पर जाएं... फिर आप अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन कर सकते हैं. एक नया अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं. फिर एजुकेशन या रिजल्ट सेक्शन में JAC बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
JAC Board Result 2025: नाम गलत लिखा है तो क्या करना चाहिए
अगर जेएसी (JAC) क्लास 10वीं के रिजल्ट स्कोर कार्ड में त्रुटि/गलत लिखने की संभावना बनी रहती है. क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि रिजल्ट कार्ड पर नाम गलत छप जाता है. इस मामले में स्टूंडेट को अपने रिपोर्ट कार्ड में आवश्यक बदलाव करने के लिए तुरंत बोर्ड और स्कूल से संपर्क करना चाहिए, ताकि वक्त रहते इसे सुधारा जा सके. नहीं तो आगे चलकर दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है.
Jharkhand Board Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्ट फीसदी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की तरफ से जारी पिछले साल के रिजल्ट में क्लास 10 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.39 फीसदी था. वहीं, क्लास 12 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.48 फीसदी था.
Jharkhand Board Result 2025: 10वीं में डिस्टिंक्शन के लिए कितना प्रतिशत चाहिए
जेएसी 10वीं रिजल्ट 2025 में डिस्टिंक्शन के लिए कितना प्रतिशत होना चाहिए. यह सवाल हर छात्र के मन में रहता है. दरअसल, जेएसी 10वीं बोर्ड परीक्षा में डिस्टिंक्शन पाने के लिए कैंडिडेट्स को कुल 75 फीसदी अंक प्राप्त होता है, तब जाकर डिस्टिंक्शन मिलता है.
JAC Board Result 2025: रिजल्ट तारीख जारी हो गई है?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अभी तक JAC 10वीं परिणाम 2025 की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. बोर्ड की तरफ से जेएसी (JAC) 10वीं परिणाम 2025 की तारीख और समय की घोषणा मई 2025 में जल्द ही किए जाने की उम्मीद है.
Jharkhand Board Result 2025: एसएमएस के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट
अक्सर देखा जाता है कि रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो जाती है. ऐसे में छात्र अपने मोबाइल फोन से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर रिजल्ट JAC 10वीं या JAC 12वीं रोल नंबर और रोल कोड लिखकर 562630 पर भेज दें. इसके बाद बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद आपके नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
JAC Board Result: JAC 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की ये थीं टॉपर
पिछले साल ज्योत्सना ज्योति JAC 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की टॉपर थीं, उन्हें 500 में से 496 अंक मिले थे. आपको इस साल का रिजल्ट के लिए डेट और समय का अभी इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि जेएसी ने कोई ऐलान नहीं किया है.
JAC Board Result 2025: पिछले साल के आंकड़े
पिछले साल कुल 7,66,500 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 4,21,678 छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में और 3,44,822 छात्र JAC 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.
Jharkhand Board Result 2025: सात स्टेप में चेक कर सकते हैं रिजल्ट
स्टेप 1. आधिकारिक JAC वेबसाइट- jacresults.com पर जाएं.
स्टेप 2. आपको होमपेज पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 के परिणाम या JAC 10/12वीं रिजल्ट 2025 का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3. लॉगिन करने के लिए एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4. अपना रोल कोड और रोल नंबर या बताई गई कोई भी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 5. सबमिट करने के बाद, JAC कक्षा 10वीं या 12वीं परिणाम 2025 के लिए आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6. अपने स्कोर की जाँच करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 7. भविष्य के स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट रख लीजिए.
Jharkhand Board Result 2025: स्कोरकार्ड छात्रों के लिए महत्वपूर्ण
स्कोर कार्ड उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होगा, जो कॉलेजों में प्रवेश लेने या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं. पिछले साल क्लास 10 का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया गया था. क्लास 12 का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया था.
JAC Board Result 2025: सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए रिजल्ट
JAC 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 अगस्त 2025 में घोषित होने की उम्मीद है. छात्र jacresults.com पर अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करके अपना JAC सेकेंडरी कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 देख सकते हैं. जो छात्र 1 या 2 विषय पास नहीं कर पाते हैं. वे अपने स्कूलों के जरिए से JAC मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. JAC 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 संभवत जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी.
JAC Jharkhand Result: मई के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट आने की उम्मीद
जेएसी (JAC) का रिजल्ट मई 2025 के तीसरे सप्ताह में उम्मीद है कि जारी हो जाए. कोई भी स्टूडेंट रोल कोड और रोल नंबर का इस्तेमाल करके आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com के माध्यम से अपने परिणामों को देख सकता है.
Jharkhand Board Result 2025: अपना रिजल्ट कैसे चेक करें?
1. जेएसी (JAC) की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
2. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10 रिजल्ट 2025 या JAC कक्षा 12 रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
3. रोल नंबर और रोल कोड जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4. रिजल्ट देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
5. भविष्य के संदर्भ के लिए मार्कशीट डाउनलोड करें और उसे सेव कर लें.
JAC Board Result 2025: डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
फिर अपने क्रेडेंशियल से लॉगिन करें या फिर नया अकाउंट बनाएं.
फिर एजुकेशन या रिजल्ट सेक्शन में जेएसी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
फिर रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
अब स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं.
JAC Board Result 2025: किसे सप्लीमेंट्री परीक्षा देने की होती है जरूरत?
जो अभ्यर्थी एक या दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं होंगे, वे सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे, जो संभवतः जून 2025 के लिए निर्धारित हैं. परिणाम घोषित होने के बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का विकल्प भी उपलब्ध होगा.
JAC Board Result 2025: SMS से देख सकते हैं झारखंड बोर्ड का रिजल्ट
कई बार ऐसा होता है कि इंटरनेट नहीं चल रहा है, हो सकता है आपके फोन में इंटरनेट पैक खत्म हो गया हो, ऐसे में SMS के जरिये भी रिजल्ट देखा जा सकता है. छात्र "Result JAC10 " या "Result JAC12 " लिखकर 56263 पर SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
JAC Board Result 2025: कहां देख सकते हैं सबसे पहले रिजल्ट?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://Jacresults.com पर झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी करने के लिए लगभग पूरी तरह तैयार है. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के सभी उम्मीदवार अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
JAC Board Result 2025: पास होने के लिए कितने नंबर लाना जरूरी?
बोर्ड परीक्षा में पासिंग परसेंटेज की बात करें तो हर विषय में 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
JAC Board Result 2025: कब हुई थी परीक्षा?
कक्षा 10वीं की परीक्षा इस साल 11 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं का आयोजन 11 फरवरी से 25 मार्च, 2025 के बीच किया गया था.
JAC Board Result 2025: 9वीं क्लास का रिजल्ट जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को नौवीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 11-12 मार्च 2025 को हुई नौवीं की परीक्षा में 4,71,428 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 4,65,277 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जबकि 6,056 स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. वहीं 95 का परिणाम लंबित हैं.
JAC Board Result 2025: रौल नंबर रखें तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होते ही छात्र jacresults.com वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज कर परिणाम देख सकेंगे. बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणा के बाद छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.
JAC Board Result 2025: कौन दे सकते हैं सप्लीमेंट्री परीक्षा
जो छात्र एक या दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं होंगे, वे जून 2025 में संभावित रूप से आयोजित की जाने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परिणाम जारी होने के बाद, छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपने अंकों की दोबारा जांच करवाने का अवसर मिलेगा.
JAC Board Result 2025: इन वेबसाइटों पर देखें रिजल्ट
JAC कक्षा 10वीं का परिणाम 2025 जारी होने के बाद, छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. इन साइटों पर जाकर छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर आसानी से परिणाम की जांच कर सकते है.
JAC Board Result: कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड द्वारा परिणामों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. इस अवसर पर टॉपर्स की सूची, पास प्रतिशत और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की जाएगी.
JAC Board Result 2025: पिछले साल कब आया था रिजल्ट
पिछले वर्ष झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया था. वर्ष 2024 में साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 72.70%, आर्ट्स का 93.16% और कॉमर्स का 90.60% रहा। यह आंकड़े दिखाते हैं कि आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा, जबकि साइंस स्ट्रीम में सफलता दर अपेक्षाकृत कम थी.
JAC Board Result 2025: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
साल 2024 में झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया था. इसमें साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 72.70%, आर्ट्स का 93.16% और कॉमर्स का 90.60% दर्ज किया गया. पिछली बार की तरह इस बार भी रिजल्ट ने छात्रों की मेहनत को दर्शाया. बोर्ड द्वारा तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ घोषित किए गए थे, जिससे राज्यभर में हजारों छात्रों को अपना प्रदर्शन जानने का अवसर मिला.
JAC Board Result 2025: पिछले साल कब जारी हुए थे रिजल्ट
पिछले साल झारखंड काउंसिल एकेडमी ने 10वीं कक्षा के नतीजे 19 अप्रैल 2024 को जारी किए थे, जबकि 12वीं कक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था. दोनों ही परिणाम झारखंड बोर्ड द्वारा तय समय पर जारी किए गए थे, जिससे छात्रों को आगे की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सका था. रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया गया था.
JAC Board Result: पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए
JAC 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक लाने होंगे. अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल होता है, तो बोर्ड 5% तक ग्रेस मार्क्स देता है. वहीं, अगर कोई दो विषयों में फेल होता है, तो दोनों में 3% तक ग्रेस मिल सकता है, जिससे छात्रों को पास होने का अतिरिक्त मौका मिलता है.
Jharkhand Board Result: पिछले साल रिजल्ट की तारीख
जेएसी 10वीं रिजल्ट 2024 19 अप्रैल, 2024 को घोषित किया गया था. पिछले साल, झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षाएं 2024 6 से 26 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थीं.
JAC Results 2024 25 Toppers List: जेएसी क्लास 10वीं टॉपर लिस्ट, यहां देखिए
1. ज्योत्सना ज्योति: 496 अंक, 99.2 फीसदी
2. सना संजूरी: 493 अंक, 98.6 फीसदी
3. करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या: 492 अंक, 98.4 फीसदी
4. प्रतिभा महतो: 491 अंक, 98.2 फीसदी
5. सुमित कुमार महतो: 491 अंक, 98.2 फीसदी
6. सुप्रिया कुमारी: 491 अंक, 98.2 फीसदी
7. शांभवी सुहाना: 490 अंक, 98.0 फीसदी
8. सक्षम वर्मा: 490 अंक, 98.0 फीसदी
9. फ़िज़ा फातिमा: 490 अंक, 98.0 फीसदी
10. सुकृति कुमारी: 490 अंक, 98.0 फीसदी
JAC Class 10th Result: आधिकारिक वेबसाइट पर अपना 10वीं का रिजल्ट देखें
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना 10वीं का रिजल्ट 2025 देख सकते हैं. जैसे- jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है.
Jharkhand Board Result 2025: क्या पास प्रतिशत में सुधार होगा?
पिछले साल JAC 10वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत 90.39% था. उम्मीद है कि इस साल पास प्रतिशत में सुधार होगा.
JAC Result 2025 LIVE Update: टॉपर्स का सत्यापन जैसी अपनी सभी प्रक्रियाएं पूरी
झारखंड बोर्ड क्लास 12वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2025 को पूरी हो गई थी. बोर्ड ने 8 मार्च 2025 से अपनी सभी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं. अब बोर्ड ने कॉपी जांच, परिणाम तैयार करना और टॉपर्स का सत्यापन जैसी अपनी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं.
JAC Result 2025 LIVE Update: आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
झारखंड बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. वेबसाइट पर जल्द ही आने वाला मैसेज दिखाई देगा. बहुत जल्द ही झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा.
JAC Result 2025 LIVE Update: पासिंग क्राइटेरिया
JAC 10वीं परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए. बोर्ड उन उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स भी प्रदान करता है जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है. अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसे 5% तक ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं. वहीं, अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड दोनों विषयों में 3% तक अंक देगा.
JAC Result 2025 LIVE Update: पिछले साल रिजल्ट की डेट
जेएसी 10वीं रिजल्ट 2024 19 अप्रैल, 2024 को घोषित किया गया था. पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षाएं 2024 6 से 26 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थीं.
JAC Result 2025 LIVE Update: ग्रेस मार्क्स पॉलिसी को जानिए
स्टूडेंट को पास करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल दिशा-निर्देशों के आधार पर ग्रेस मार्क्स प्रदान करती है. जैसे- अगर कोई स्टूडेंट किसी विषय में कुल अंकों के 5 फीसदी से अधिक अंकों से अनुत्तीर्ण होता है, तो उसे उस विषय में 5 फीसदी तक अंक मिल सकते हैं.कोई यदि स्टूडेंट दो विषयों में प्रत्येक विषय में कुल अंकों के अधिकतम 3 फीसदी से अनुत्तीर्ण होता है, तो उसे उन प्रत्येक पाठ्यक्रम में 3 फीसगी तक अंक मिल सकते हैं. अगर कोई स्टूडेंट उच्च श्रेणी प्राप्त करने के लिए पांच या अधिक अंक प्राप्त करने में विफल रहता है और उसने अंक एक और दो में दिए गए किसी भी अनुग्रह अंक का यूज नहीं किया है. उसके बाद स्टूडेंट को अगले डिवीजन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक अनुग्रह अंक मिलते हैं.
JAC Result 2025 LIVE Update: जेएसी 10वीं रिजल्ट 2025 की मूल अंक सूची
परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को उनके स्कूलों से जेएसी 10वीं रिजल्ट 2025 की मूल अंक सूची मिलेगी. स्कूल उन्हें मूल अंक सूची के वितरण के बारे में सूचित करेंगे.
JAC Result 2025 LIVE Update: इस तरह से JAC 10वीं रिजल्ट 2025 और JAC 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करें
आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com 2025 या jac.jharkhand.gov.in 2025 खोलें. इसके बाद वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम - 2025 या वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा परिणाम- 2025 पर क्लिक करें. झारखंड बोर्ड परिणाम 2025 लॉगिन पेज प्रदर्शित होगा. इसके बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. JAC क्लास 10 परिणाम 2025/JAC क्लास 12 परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. JAC बोर्ड परिणाम 2025 संदर्भ डाउनलोड करें और सहेजें.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.