साहिबगंज में रेलवे स्टेशन पर 4.12 लाख के जाली नोट बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2716842

साहिबगंज में रेलवे स्टेशन पर 4.12 लाख के जाली नोट बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Sahibganj News: साहिबगंज जिले के बारहरवा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500-500 रुपये के कुल 4.12 लाख के जाली नोट बरामद किए हैं. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

जाली नोट बरामद
जाली नोट बरामद

साहिबगंज: साहिबगंज जिले के बारहरवा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जाली भारतीय करेंसी के एक बड़े खेप का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 500-500 रुपए के कुल 4 लाख 12 हजार रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किए हैं. इस कार्रवाई में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक स्थानीय निवासी है जबकि दो पंजाब के हैं.

जानकारी के अनुसार, धनबाद रेल पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जाली नोटों के साथ बारहरवा स्टेशन पर देखे गए हैं. सूचना के आधार पर बारहरवा रेल पुलिस ने स्टेशन पर सघन निगरानी शुरू की और सुबह के समय दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से 4.12 लाख की जाली भारतीय करेंसी बरामद हुई.

गिरफ्तार तस्करों में पंजाब के तीर्थ सिंह और इंद्रप्रीत सिंह शामिल हैं, जो झारखंड और बिहार के रास्ते जाली नोटों को पंजाब तक पहुंचाने का काम करते थे. तीसरा आरोपी बारहरवा मिर्जापुर निवासी कालू घोष है, जो एक कुरियर एजेंसी में काम करता था और स्थानीय स्तर पर इस गोरखधंधे में शामिल था. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये सभी जाली नोट पश्चिम बंगाल के फरक्का से प्राप्त करते थे और उसे अन्य राज्यों में खपाने की योजना थी. पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे काम कर रहे पूरे सिंडिकेट की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- टाटानगर से वाराणसी के लिए शुरू होगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, 9 घंटे में पूरा होगा सफर

साहिबगंज जिले का उधवा, राजमहल और बारहरवा पहले भी जाली नोटों की तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. इस हालिया कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि इस इलाके से होकर अभी भी नकली नोटों का कारोबार सक्रिय है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है.

इनपुट- पंकज वर्मा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;