Sahibganj Marriage: आमंत्रण से लेकर विदाई तक हर जगह पौधा ही पौधा, इस शादी में दिखा पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2789201

Sahibganj Marriage: आमंत्रण से लेकर विदाई तक हर जगह पौधा ही पौधा, इस शादी में दिखा पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन संदेश

Sahibganj Marriage News: झारखंड के साहिबगंज में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, इस शादी के जरिए पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन संदेश दिया गया है. जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

साहिबगंज शादी न्यूज
साहिबगंज शादी न्यूज

Sahibganj Marriage News: झारखंड के साहिबगंज में हुई एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता इस विवाह की हर कोई तारीफ करने में लगा है. दरअसल, साहिबगंज के रसूलपुर दहला में नर्सरी संचालक सुजीत ने अपनी बहन के विवाह को यादगार और दूसरों के लिए प्रेरणादायी बनाने के लिए इस विवाह को पूरी तरह से पर्यावरण संरक्षण को समर्पित किया. विवाह का कार्ड से लेकर शादी तक पौधों के महत्व का दर्शाया. पौधे लगे गमले में कार्ड को चिपकाया और फिर लोगों को आमंत्रण पत्र वितरित किया.

यह भी पढ़ें: पानी में बह रहा 87 करोड़! निर्माणाधीन अस्पताल में दरार, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

जानकारी के मुताबिक, 4 जून को शादी होनी थी और 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इसको देखते हुए निर्धारित 4 जून को विवाह के लिए मंडप और पंडाल बनाने के दौरान इसमें अधिक से अधिक पौधों का इस्तेमाल किया गया. 4 जून की रात विवाह का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 5 जून की सुबह लड़की की विदाई से ठीक पहले वर-वधू के द्वारा मंडप पर पौधरोपण करवाया गया. इसके पीछे यह सोच रही की जिस तरह उसने परिवार की लड़की का पालन पोषण किया है. लड़की की विदाई के बाद इस पौधे का उसी तरह से पालन पोषण करेंगे. 

वहीं विदाई के वक्त को यादगार बनाने के उद्देश्य से बारात में आए सभी बारातियों को एक-एक पौधे गिफ्ट किया गया, ताकि उनकी लड़की के घर के साथ-साथ उनके आसपास का वातावरण भी हरा भरा हो और इसे पर्यावरण संरक्षित हो सके. यही वजह है कि यह शादी साहिबगंज और इसके आस-पास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस कदम की सराहना कर रहे हैं और लड़की के भाई की सोच की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

इनपुट- पंकज वर्मा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;