Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, आपस में टकराईं 2 मालगाड़ियां, एक लोको पायलट सहित 2 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2701827

Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, आपस में टकराईं 2 मालगाड़ियां, एक लोको पायलट सहित 2 की मौत

Sahibganj Train Accident: घटना की सूचना मिलने पर NTPC फरक्का के अधिकारी शांतनु दास अपने टीम के साथ बरहेट पहुंचे. उन्होंने 2 लोगों के मरने और 4 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है. मरने वालों में खड़ी ट्रेन के चालक और सहायक चालक बताए जा रहे हैं.

साहिबगंज में 2 मालगाड़ियां टकराईं
साहिबगंज में 2 मालगाड़ियां टकराईं

Sahibganj Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, यहां बरहेट स्थित एमजीआर लाइन पर भीषण रेल हादसा हो गया. जिसमें दो मालगाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं. इस रेल हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर NTPC फरक्का के अधिकारी शांतनु दास अपने टीम के साथ बरहेट पहुंचे. उन्होंने बताया कि मरने वालो में खड़ी ट्रेन के चालक और सहायक चालक हैं. इसके अलावा चार लोग घायल भी हुए हैं. प्रारभिक जांच में स्टेशन कंट्रोलर की गलती दिख रही हैं. हालांकि, अभी जांच होना बाकी है.

बताया जा रहा है कि फरक्का से आ रही एक खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी. इसी दौरान ललमटिया की ओर जा रही कोयला लदी थ्रूपास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में लोको पायलट की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में 2 लोको पायलट (ड्राइवर) समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई और चार से पांच रेलकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायल रेलकर्मियों का इलाज वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है. घटना अहले सुबह 3:30 से 4 बजे की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- थिनर फैक्ट्री में आग का तांडव! एक मजदूर झुलसा, 2 मवेशियों की मौत, कई गाड़ियां जलीं

बताया जा रहा है कि दोनों मालगाड़ियो में हुई टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि दोनों के ही इंजनों के परखच्चे उड़ गए. दोनों ट्रेनों में टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई. वहीं कई बोगियां पटरी से उतर गई. इस आग में ही लोको पायलट और सहायक लोको पायलट झुलस गए और उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई. इस घटना पर रेलवे के अधिकारी शांतनु दास ने कहा कि जो लोग भी इस घटना में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें उनकी सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई भी हो सकती है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;