Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना साहिबगंज में गरीबों का सहारा बनी है. इस योजना के तहत 436 रुपए में दो लाख की सुरक्षा मिलेगी.
Trending Photos
PMJJBY: झारखंड के साहिबगंज जिले में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत लोगों को बेहद किफायती प्रीमियम पर जीवन बीमा का लाभ मिल रहा है. लोगों का कहना है कि यह योजना न केवल उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि आपात स्थिति में उनके लिए एक मजबूत सहारा भी बन रही है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) केंद्र सरकार की एक कल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को जीवन बीमा की सुविधा प्रदान करना है. इस योजना के तहत मात्र 436 रुपए के सालाना प्रीमियम पर दो लाख रुपए का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है. यह योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के लिए है. इसका लाभ उठाने के लिए व्यक्ति का बैंक खाता होना अनिवार्य है.
लाभार्थी गोपाल घोष ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लिया है और यह योजना वाकई में बहुत फायदेमंद है. इस योजना के तहत अगर किसी की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से या किसी दुर्घटना में होती है, तो उनके परिवार को दो लाख रुपए की सहायता राशि मिलती है. सरकार ने यह बहुत ही शानदार योजना शुरू की है. चाहे किसी भी कारण से मृत्यु हो, इस योजना का लाभ परिवार को जरूर मिलता है. इसके लिए सिर्फ 436 रुपए का सालाना प्रीमियम देना पड़ता है, जो हर किसी के लिए किफायती है.
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के भाषण पर आई JDU की पहली प्रतिक्रिया, देखिए नीरज कुमार ने क्या कह दिया?
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन और गरीबों के लिए बहुत उपयोगी योजना है. आम जनता इस योजना का जमकर लाभ उठा रही है. उन्होंने सभी से योजना से जुड़ने की अपील की. यूको बैंक के मैनेजर अयोध्या कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजना है जो गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. हम अपने बैंक के माध्यम से लोगों को इस योजना से जोड़ रहे हैं और उन्हें इसके लाभों के बारे में जागरूक कर रहे हैं.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:खेलो इंडिया में बिहार को मिला चौथा गोल्ड, सीवान की अलका सिंह ने शाटपुट में जीता सोना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!