Jharkhand Weather: झारखंड में 96 घंटे होगी भारी बारिश, ठनका और तबाही को लेकर अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2816738

Jharkhand Weather: झारखंड में 96 घंटे होगी भारी बारिश, ठनका और तबाही को लेकर अलर्ट जारी

Jharkhand Heavy Rainfall Alert: झारखंड में अगले 96 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसमें 26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट शामिल है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है.

झारखंड वेदर अपडेट (File Photo)
झारखंड वेदर अपडेट (File Photo)

Jharkhand Weather Today: झारखंड में मानसून आफत की बारिश बनकर बरस रहा है. राज्य में अगले 96 घंटे को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग अनुसार, झारखंड के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण  मध्य भागों में भारी बारिश की संभावना है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ ठनका भी हो सकता है.

मौसम विभाग ने लोगों के सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है. साथ ही लोगों को ये सुझाव दिया गया है कि वह जब गरज और बारिश हो रही हो और घर से बाहर हो तो इस दौरान पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहें. वहीं, किसानों से खेतों में नहीं जाने की सलाह दी है. इस दौरान बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया है.

26 जून, दिन गुरुवार को तीन जिलों -तीन जिलों - गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और लोहरदगा जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें:जरा सावधानी से निकलना घर से बाहर! बिहार के इन जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी जारी

मौसम विभाग के अनुसार, भारी बारिश का यह सिलसिला 29 जून तक जारी रहने की संभावना है. जिसमें 27, 28 और 29 जून को भी तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और गरज के साथ ठनका की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें:रक्सौल बॉर्डर पर मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;