Siwan Crime: बेखौफ अराधियों का तांडव! आपसी विवाद में ज्वेलर्स को मारी गोली, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2753766

Siwan Crime: बेखौफ अराधियों का तांडव! आपसी विवाद में ज्वेलर्स को मारी गोली, मचा हड़कंप

Siwan Crime: सीवान में बेखौफ अपराधियों ने आतंक मचा दिया है. बताया जा रहा है कि वहां के एक स्वर्ण व्यवसाई को आपसी विवाद में गोली मार दी गई है. जिससे वहां हड़कंप मचा हुआ है.

सीवान में अपराधियों का आतंक!
सीवान में अपराधियों का आतंक!

Siwan Crime: बिहार के सवान में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने कहर ढाया है. बताया जा रहा है कि वहां के एक स्वर्ण व्यवसाई को आपसी विवाद में गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक, घटना नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली की बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद आरोपी के फरार होने की खबर है. ऐसे में सवाल ये बिहार में अपराधियों के हौसले जिस तरीके से बढ़ते जा रहे हैं, उस पर कब लगाम लगेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. तो वहीं स्वर्ण व्यवसाई अस्पताल में भर्ती है. बताते चले कि गोली लगते ही शुभम कुमार नाम के स्वर्ण व्यवसाई को सीवान के सदर अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: विधायक की मौत से हड़कंप!सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन से मारी टक्कर, जांच में पुलिस

क्या है पूरा मामला?
सीवान में बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार दी है. जिससे स्वर्ण व्यवसाई शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सीवान के सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आपसी विवाद में पड़ोसी पर गोली मारने का आरोप लगा है. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली मुहल्ले की है. घायल स्वर्ण व्यवसाई की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली मुहल्ला के सहदेव प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है. 

बताया जा रहा है कि शुभम कुमार अपने घर के पास ही खड़ा था, तभी पड़ोस के युवक से किसी बात को लेकर बहस होने लगी. इसी दौरान आरोपी युवक ने शुभम पर गोली चला दी. गोली लगने से शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परिजन घायल को सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं.   

इनपुट- अमित सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;