गोरेयाकोठी पोस्ट ऑफिस के बड़ा बाबू की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2803435

गोरेयाकोठी पोस्ट ऑफिस के बड़ा बाबू की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Siwan News: सीवान के गोरेयाकोठी पोस्ट ऑफिस में बड़ा बाबू विजय मांझी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उनका शव ऑफिस में फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

 बड़ा बाबू की संदिग्ध हालात में मौत
बड़ा बाबू की संदिग्ध हालात में मौत

सीवान: सीवान के गोरेयाकोठी पोस्ट ऑफिस में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां कार्यरत बड़ा बाबू विजय मांझी का शव फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक विजय मांझी गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हहवा गांव निवासी थे और एक साल से गोरेयाकोठी पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, विजय मांझी का शव सोमवार सुबह कार्यालय के अंदर फंदे से लटका मिला. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के बाद पोस्ट ऑफिस का पूरा स्टाफ फरार हो गया. मौके पर पहुंचे विजय मांझी के भाई अशोक मांझी ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है.

अशोक मांझी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में विजय के आने से पहले बड़ी रकम की अवैध निकासी हो चुकी थी, जिसमें जबरन विजय से हस्ताक्षर करवाए गए थे. इसी को लेकर उनका अक्सर पोस्ट ऑफिस के अन्य स्टाफ और एक निजी कर्मचारी से विवाद होता था. विजय ने हाल ही में उच्च अधिकारियों से शिकायत की धमकी भी दी थी. परिजनों का आरोप है कि इसी के चलते उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को फंदे से लटका दिया गया ताकि मामला आत्महत्या जैसा दिखे.

ये भी पढ़ें- ‘मम्मी-पापा! दीदी और चीकू को परेशान मत कीजिएगा’, सुसाइड नोट लिखकर नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने कर ली खुदकुशी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पोस्ट ऑफिस के बाहर जमा हो गए. मौके पर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस टीम पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है. फरार कर्मियों की तलाश भी की जा रही है.

इनपुट- अमित सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;