Siwan Kawad Accident: सावन का पावन महीना चल रहा हा. शिव भक्त गंगा जल लेकर महादेव की नगरी जा रहे हैं. इस बीच बिहार के सीवान में एक हादसा हो गया. कांवड़ियों से भरी पिकअप पलट गई और 20 लोग शिव भक्त घायल हो गए.
Trending Photos
Siwan Kawad Accident: सीवान में कांवड़ियों से भरा पिकअप पलट गया. जिसमें 20 कांवड़िया घायल हो गए. वहीं, 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में महिला भी शामिल है. सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के गंडक नहर के पास की है.
बताया जा रहा है कि ये सभी यूपी के भाटपार के रहने वाले हैं, जो भगवान भोले पर जलाभिषेक करने देवघर गए थे. जब वहां से सभी लौट रहे थे, इसी दौरान कांवड़िया से भरी पिकअप बाइक चालक को बचाने के चक्कर में अचानक पलट गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.
यह भी पढ़ें: कोचाधामन विधानसभा सीट पर था AIMIM का कब्जा, लेकिन राजद ने किया था उलटफेर!
मौजूद लोगों ने सभी घायल कांवड़िया को उठाकर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की इलाज चल रहा है. वहीं, 5 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. जिन्हें रेफर करने की प्रक्रिया चल रही है.
रिपोर्ट: अमित सिंह
यह भी पढ़ें:हिंदू बनकर नाबालिग को नेपाल ले जा रहा था छांगुर बाबा का चेला, बॉर्डर पर रेस्क्यू
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!