सीवान में ज्वेलरी दुकान से 12 लाख की संपत्ति लूटी, दुकानदार घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2833429

सीवान में ज्वेलरी दुकान से 12 लाख की संपत्ति लूटी, दुकानदार घायल

Siwan News: सीवान के दरौदा थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार स्थित प्रिंस ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की.

ज्वेलरी दुकान में लूट
ज्वेलरी दुकान में लूट

सीवान: बिहार के सीवान जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी है. मामला दरौदा थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार का है, जहां प्रिंस ज्वेलरी नामक दुकान को चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार, दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने पहले दुकान में घुसते ही हथियार दिखाकर दुकानदार को धमकाया और फिर करीब 10 से 12 लाख रुपए की ज्वेलरी और बर्तन लूट लिए.

लूट के दौरान जब दुकानदार दीपक ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बन गया. दिनदहाड़े बाजार में इस तरह की वारदात ने स्थानीय व्यापारियों में भी दहशत पैदा कर दी है.

घटना की सूचना मिलते ही सारण के डीआईजी निलेश कुमार और सीवान एसपी मनोज तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

ये भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी को भगवान बताया, भाजपा को पैर छूने की नसीहत’, इरफान अंसारी का विवादित बयान

घायल दुकानदार दीपक ने बताया कि चारों बदमाश चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे और उन्होंने दुकान में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी. एक ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार किया, जिससे वे लहूलुहान हो गए. पुलिस का दावा है कि कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इनपुट- अमित सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;