Siddhant Success Story: पहले IIT से इंजीनियरिंग... अब दुनिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में दाखिला, बिहार के लाल ने रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2711041

Siddhant Success Story: पहले IIT से इंजीनियरिंग... अब दुनिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में दाखिला, बिहार के लाल ने रचा इतिहास

Siddhant Kumar Success Story: बिहार के सीवान जिले के रहने वाले सिद्धांत कुमार ने कमाल कर दिया है. दरअसल, सिद्धांत को मास्टर डिग्री के लिए दुनिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया है.

बिहार के लाल का कमाल
बिहार के लाल का कमाल

Siddhant Kumar Success Story: अगर हौसले में हो जान, तो बन ही जाती है अपनी अलग पहचान. इन्हीं हौसलों के साथ बिहार के एक लाल ने कमाल कर दिया है. सीवान जिले के रहने वाले सिद्धांत कुमार ने अपनी मेहनत के दम पर ऐसी लकीर खींच दी है, जिसे पार कर पाना हर किसी के बूते की बात नहीं. कामयाबी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे पूरा करने का दृढ संकल्प किसी खास में ही होता है. अपनी इसी खासियत के कारण सिद्धांत आज चर्चाओं में बने हुए हैं, लोग उनसे प्रेरणा ले रहे हैं. दरअसल, देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक आईआईटी से बीटेक करने बाद, सिद्धांत को दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया है.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड की जरूरत समाप्त! फोटोकॉपी कराने की टेंशन भी खत्म, अब QR Code से होगा काम

मास्टर डिग्री के लिए यूएसए जाएंगे सिद्धांत
सीवान जिले के छोटे से गांव सिमरिया के रहने वाले सिद्धांत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सीवान से ही की है. प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए सिद्धांत दिल्ली चले गए. जहां उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग पढ़ाई की और अब मास्टर डिग्री के लिए वह यूएसए जाएंगे. बता दें कि सिद्धांत को उनकी असाधारण प्रतिभा के कारण दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) कैम्ब्रिज में दाखिला मिल गया है. इतना ही नहीं, उनकी अभूतपूर्व उपलब्धियों को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने उन्हें ओ-1-ए असाधारण क्षमता वीजा भी दिया है. इसके लिए 8 मानक तय किए जाते हैं, जिसमें से 7 मानकों पर सिद्धांत खरे उतरे हैं. ऐसे में सिद्धांत यह वीजा पाने वाले पहले बिहारी बन गए हैं.

कार्बन उत्सर्जन पर काम कर रहे सिद्धांत
सिद्धांत ने ना केवल एमआईटी में दाखिला लिया है, बल्कि, दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक जलवायु परिवर्तन से निपटने लिए तकनीक भी बना रहे हैं. बता दें कि सिद्धांत ने क्लाइमेट चैंज पर कई रिसर्च किए हैं. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में एन जीरो सी टेक की स्थापना की है, जो कार्बन कैप्चर पर काम करता है. सिद्धांत की इन्हीं असाधारण उपलब्धियों के कारण आज उन्हें यह सफलता मिली है. ऐसे में उनकी कामयाबी से ना केवल परिवार, बल्कि समूचा बिहार और पूरा भारत गर्व महसूस कर रहा है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;