Siwan Crime News: इंटरमीडिएट की छात्रा दुर्गावती कुमारी अपनी भाभी के साथ अपने घर के आस पास टहल रही थी, तभी बदमाश बाइक से आए और उसका मोबाइल छिनने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने युवती की गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.
Trending Photos
Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले में मोबाइल लूटने वाले गिरोह के हौसले काफी बढ़ गए हैं. मोबाइल स्नैचर अब लोगों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला असाव थाना क्षेत्र के उत्तरवार टोला से सामने आया है. यहां मोबाइल छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने इंटरमीडिएट की छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला करके घायल कर दिया. बदमाशों ने छात्रा के शरीर पर कई जगहों पर चाकू से वार कर घायल किए हैं. घायल छात्रा को सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. घायल छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए है.
घटना असाव थाना क्षेत्र के उत्तरवार टोला की है. घायल युवती इंटरमीडिएट की छात्रा दुर्गावती कुमारी है. बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी भाभी के साथ अपने घर के आस पास टहल रही थी, तभी बदमाश बाइक से आए और उसका मोबाइल छिनने लगे. छात्रा ने मोबाइल छिनने का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके शरीर पर कई जगह चाकू से वार कर दिया.जब छात्रा की भाभी ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश मौके से फरार हो गए. छात्रा के गर्दन सहित शरीर पर कई जगह चाकू के निशान है.घायल छात्रा को परिजन सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टर रांझा विक्रम सिंह को रांची कोर्ट ने ठहराया दोषी, चेक बाउंस केस में सजा तय
मोबाइल चोरी की घटनाओं को लेकर बिहार पुलिस ने हाल ही बताया था कि ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत बीते तीन सालों में पुलिस ने 22,980 मोबाइल मालिकों के चेहरे की मुस्कान लौटाई है. पुलिस ने बताया था कि साल 2023 में 11 हजार 609 मोबाइल लौटाए गए थे. साल 2024 में 8 हजार 155 मोबाइल रिकवर कर इसे असली मालिकों तक पहुंचाया गया. वहीं साल 2025 में अब तक 3 हजार 216 मोबाइल रिकवर कर लौटाए गए हैं. खास बात यह है कि इस ऑपरेशन के शुरू के बाद से लगातार संख्या में गिरावट आ रही है.
रिपोर्ट- अमित सिंह
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!