Bihar News: सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव में युवक अखिलेश राम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसका शव आम के पेड़ से लटका मिला.
Trending Photos
सीवान: सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के युवक अखिलेश राम (30 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थिति में आम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया है. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश राम की शादी छह साल पहले पूजा कुमारी से हुई थी. दोनों का एक पांच साल का बेटा भी है. बेहतर जीवन की तलाश में अखिलेश विदेश चला गया था, लेकिन इस दौरान उसकी पत्नी पूजा का गांव के ही युवक कमलेश से प्रेम-प्रसंग हो गया. लगभग एक माह पहले पूजा अपने बेटे, नकद रुपये और जेवरात लेकर घर से फरार हो गई थी. बाद में उसने कमलेश के साथ शादी भी कर ली.
ये भी पढ़ें- बिहार में 'पुष्पा स्टाइल' शराब तस्करी का भंडाफोड़, 50 लाख की विदेशी शराब जब्त
इस बीच पूजा ने कमलेश के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं, जिससे अखिलेश गहरे सदमे में चला गया. गांव वालों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था और लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं कर रहा था. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने अखिलेश का शव गांव के पास आम के पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची मैरवा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं गांव में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है.
इनपुट- अमित सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!