तेजप्रताप ने खुले मंच से तेजस्वी यादव को दी चुनौती, वहीं महुआ विधायक मुकेश रौशन को बताया 'बहरूपिया'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2862608

तेजप्रताप ने खुले मंच से तेजस्वी यादव को दी चुनौती, वहीं महुआ विधायक मुकेश रौशन को बताया 'बहरूपिया'

महुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे तेज प्रताप यादव ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत मंदिर में पूजा से की. इसके बाद सभा में उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और महुआ के वर्तमान विधायक मुकेश रौशन पर तीखा हमला बोला.

तेज प्रताप का महुआ में शक्ति प्रदर्शन
तेज प्रताप का महुआ में शक्ति प्रदर्शन

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब खुलकर महुआ विधानसभा में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सोमवार को तेज प्रताप पहली बार यहां पहुंचे. शुरुआत उन्होंने आस्था से की, राधा बिहारी गजेन्द्र मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनता के बीच संपर्क अभियान की नींव रखी.

मंदिर से निकलने के बाद तेज प्रताप ने एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने न सिर्फ जनता को साधने की कोशिश की, बल्कि सीधे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी तंज कस दिया. उन्होंने कहा, 'अगर तेजस्वी खुद को कृष्ण समझते हैं तो बांसुरी बजा कर दिखाएं, सब पता चल जाएगा कि असली कृष्ण कौन है और अर्जुन कौन.' इस बयान के ज़रिए तेज प्रताप ने पारिवारिक राजनीतिक टकराव को भी सार्वजनिक मंच से दिखा दिया.

सभा में तेज प्रताप का गुस्सा महुआ के मौजूदा राजद विधायक मुकेश रौशन पर भी फूटा. उन्होंने रौशन को 'बहरूपिया विधायक' तक कह डाला और दावा किया कि उनकी मौजूदगी से ही रौशन घबरा जाते हैं. तेज प्रताप ने कहा, 'जब मैं महुआ आता हूं, तो बहरूपिया विधायक रोने लगता है. अब वो घूम-घूमकर खुद को साबित करने की कोशिश कर रहा है.'

सभा में तेज प्रताप ने वादों की झड़ी भी लगा दी. उन्होंने याद दिलाया कि महुआ में मेडिकल कॉलेज उन्हीं की देन है और आगे चलकर वह यहां एक बड़ी सब्जी मंडी भी बनवाएंगे. जनता से संवाद करते हुए उन्होंने खुद को जनता का असली सेवक बताया और कहा कि अब उन्हें किसी पार्टी की छांव की जरूरत नहीं.

तेज प्रताप का यह कदम राजद के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में बड़ा सिरदर्द बन सकता है. जिस सीट से तेज प्रताप खुद विधायक रह चुके हैं, अब उसी सीट पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के सामने खड़े होकर उन्होंने पूरी रणनीति ही बदल दी है. तेज प्रताप के मैदान में उतरने से पार्टी को वोट बंटने का डर है, जो सीधे विपक्ष के लिए फायदा बन सकता है.

ये भी पढ़ें- Patna AIIMS में विधायक चेतन आनंद से गार्ड और जूनियर डॉक्टरों की झड़प

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;