Union Bank Fire Video: पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत सविता सिनेमा हॉल के पास एनएच-31 के समीप यूनियन बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गईं. बाढ़ थाना की पुलिस की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. आगजनी से नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया है. कैशियर दीपक कुमार ने बताया कि मीटर से बिजली कनेक्शन के पास शॉर्ट सर्किट हुई और कुछ सेकंड में मीटर ब्लास्ट कर गया. पांच बार वहां से तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे काला धुआं निकलने लगा. बैंक कर्मी और ग्राहक घबरा कर किसी तरह बैंक से बाहर निकल सके. आनन-फानन में कार्बन डाई ऑक्साइड के पाउडर का छिड़काव किया गया. इसके तुरंत बाद अग्निशमन दल और बाढ़ थाना को सूचना दी गई. थोड़ी देर में अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
रिपोर्ट: चंदन राय