Orchestra Girl Video: बिहार के बेतिया से खबर है, जहां एक युवती का बेल्ट से पिटाई होते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. घटना मझौलिया थाना अंतर्गत करमवा वार्ड नंबर दस की बताई जा रही है. युवती की सरेआम भीड़ में पिटाई की जा रही है. युवती रहम की भीख मांग रही है, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं. युवती का नाम सुष्मिता बताया जा रहा है, जो बंगाल की रहने वाली है. यहां पर वह आर्केस्ट्रा में काम करती है. युवती के आवेदन पर मझौलिया थाना कार्यवाही कर रही है. युवती ने आवेदन में लिखा है कि शंकर राम ने उसके साथ मारपीट की है, उसे प्रताड़ित किया है. देखें वीडियो.