पटना: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक पंचायत सचिव के साथ ऑडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस पर विधायक ने बयान जारी कर साफ कहा कि,'मैं डरनेवाला नहीं हूं'. मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. मैं हमेशा सच्चाई के साथ खड़ा रहता हूं और आगे भी रहूंगा. उन्होंने कहा कि यह ऑडियो क्लिप काट-छांट कर पेश की गई है ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके. भाई वीरेंद्र ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के नेताओं को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.