Bhagalpur Flood: जनता की गाढ़ी कमाई कैसे पानी में बह जाती है. इसकी बानगी एक बार फिर नवगछिया से देखने को मिली है. जहां पिछले ही महीने करोड़ की लागत से दुरुस्त किये गए, तटबंध का स्पर संख्या-9 का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया. 70 मीटर के करीब बोल्डर क्रेटिंग कार्य ध्वस्त हुआ है. घटते जलस्तर के साथ कटाव हुआ है. यहां जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है. बालू भरी बोरियां, हाथी पांव और बांस डालकर धारा मोड़ी जा रही है, ताकि बांध पर इसका असर न पड़े. जिस तरह से बोल्डर क्रेटिंग ध्वस्त हुआ ऐसे में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि अत्यधिक भरोसा बोल्डर क्रेटिंग पर जताया जाता है. बोल्डर क्रेटिंग ध्वस्त होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है.