Woman Video: रामगढ़ में एक आदिवासी महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता कह रही है कि आफताब अंसारी को फेसबुक के माध्यम से जानती हैं, फेसबुक के माध्यम से बात करते थे तो उन्होंने बताया कि हम कपड़ा दुकान में काम करते हैं जान पहचान हुआ तो हमने कहा कि हमें भी कपड़ा दुकान में काम करना है, उसके बाद होटल में आफताब अंसारी ने बुलाया, होटल ले जाया गया फिर मेरे साथ जबरदस्ती किया गया, मेरा गंदी-गंदी फोटो खींचा गया और वीडियो बनाया गया, और वायरल करने का धमकी दिया गया.