जी मीडिया की मुहिम, सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के खंभों को हटाने तक जारी रहेगी जंग!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2827304

जी मीडिया की मुहिम, सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के खंभों को हटाने तक जारी रहेगी जंग!

Bettiah News: 10 फीट सड़क के बीचोंबीच लगे नौ बिजली के खंभों को हटाए जाने तक जी मीडिया मुहिम चलाएगी. वहीं, एक साल से बिजली के खंभों को हटाने के लिए ग्रामीण परेशान हैं. इस पूरे प्रकरण में आरडब्ल्यूडी (ग्रामीण कार्य विभाग) की लापरवाही सामने आई है.

सड़क पर लगे बिजली के नौ खंभे हटाने का जी मीडिया का मुहिम
सड़क पर लगे बिजली के नौ खंभे हटाने का जी मीडिया का मुहिम

West Champaran: पश्चिम चंपारण के नौतन प्रखंड में बिहार के सरकारी इंजीनियर शायद कुछ नया रिसर्च कर रहे हैं, तभी तो जिला मुख्यालय बेतिया से सटे दक्षिण तेंदुआ के खुटही गांव में 10 फीट की सड़क के बीच में 9 बिजली के खंभे लगा दिए हैं. अब ये खबर सुनकर हर कोई अपना माथा पीट रहा होगा कि आखिर ये कौन सा नया झोल है? या फिर कोई बिहार के इंजीनियर का खेल है! या सिस्टम की घोर लापरवाही का नतीजा है. वहीं, घटना को जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया. अब जी मीडिया ने ठाना है कि जब तक ये खंभे हटाए नहीं जाते, तब तक अपनी मुहिम जारी रखेगी.

दरअसल, साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बनी मुख्यमंत्री सड़क संपर्क योजना के तहत नौतन के खुटही गांव में बनी सड़क एक साल से आरडब्ल्यूडी (ग्रामीण कार्य विभाग) की घोर लापरवाही के कारण बेकार पड़ी है. सड़क के बीचों-बीच नौ बिजली के खंभे लगे हुए हैं, जिनकी वजह से न केवल आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि यह ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरा भी बन गया है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सड़क निर्माण के समय सड़क मार्ग में आने वाले बिजली के खंभों और पेड़ों को हटाने की जिम्मेदारी आरडब्ल्यूडी की होती है. इसके लिए टेंडर में अलग से राशि का प्रावधान भी होता है. ग्रामीणों को पिछले एक साल से इन खंभों को हटाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग ने खंभों को स्थानांतरित करने के लिए आरडब्ल्यूडी को कई बार पत्राचार किया है.

3 जनवरी 2025 को बिजली विभाग ने आरडब्ल्यूडी को खंभे हटाने के लिए पत्राचार किया. 7 अप्रैल 2025 को आरडब्ल्यूडी ने बिजली विभाग से खंभे हटाने के लिए प्राक्कलन राशि की मांग की. 7 मई 2025 को बिजली विभाग ने आरडब्ल्यूडी को चार लाख चौहत्तर हजार रुपये की प्राक्कलन राशि और विभागीय शुल्क के संबंध में पत्राचार किया. हालांकि, आज तक आरडब्ल्यूडी की ओर से इन खंभों को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.

​यह भी पढ़ें: 'हर महीने बिहार में हो रही बिजनेसमैन की हत्या, लेकिन ये जंगलराज नहीं'

जी मीडिया की खबर का असर
जी मीडिया ने नौतन के खुटही गांव में सड़क के बीचों-बीच लगे इन नौ बिजली के खंभों की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. इस खबर के चलने के बाद संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया है. अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और आरडब्ल्यूडी के अधिकारी राशि न मिलने का रोना रो रहे हैं. इस खबर ने पूरे बिहार में खलबली मचा दी है और विभागों की किरकिरी हो रही है.

रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी

यह भी पढ़ें:'नीतीश का राक्षसराज', गोपाल खेमका की हत्या पर रोहिणी आचार्य का सीएम पर अटैक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;