बेतिया में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं और पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2824363

बेतिया में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं और पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण

Bettiah news: पश्चिम चंपारण के बेतिया में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है.

मतदाता सूची पुनरीक्षण
मतदाता सूची पुनरीक्षण

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले में मतदाता सूची की शुद्धता एवं समावेशिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की गई. इस अभियान की तैयारी के क्रम में पूर्व में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी 2731 बूथ लेवल ऑफिसर एवं 288 निर्वाचन पर्यवेक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में किया गया था. प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को आगामी एसआइआर कार्यों के लिए विधिवत प्रशिक्षित करना एवं उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गृह-गृह सर्वेक्षण की प्रक्रिया, गणना प्रपत्र की भराई, प्रविष्टियों की पुष्टि/विलोपन/परिवर्तन/नई प्रविष्टियों के नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था.

इसी कड़ी में आज स्थानीय प्रेक्षागृह में जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, सभी सीडीपीओ, सभी एलएस, डीपीओ आइसीडीएस, सभी माननीय मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण देने का उद्देश्य बीएलओ के कार्यों में सहयोग प्रदान करना तथा मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 हेतु जागरूक एवं प्रेरित करते हुए सहयोग प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें- Bagaha News: गंडक नदी के पानी को साफ करेंगे कछुए, वाल्मीकिनगर से लेकर रतवल के बीच छोड़े जाएंगे

जिला पदाधिकारी ने उक्त सभी माननीय पंचायत प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 अभियान की सफलता सुनिश्चित करने में आप सभी अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. आप सभी से अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आपसे अनुरोध है कि बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य के दौरान सहयोग प्रदान करें. इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करते हुए पुनरीक्षण कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ शौर्य सुमन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;