Bagaha Accident: जगह थी कम, बैठे थे 13, खोया कंट्रोल और हो गई बोलेरो से टक्कर, 1 की मौत, 12 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2738173

Bagaha Accident: जगह थी कम, बैठे थे 13, खोया कंट्रोल और हो गई बोलेरो से टक्कर, 1 की मौत, 12 घायल

Bagaha Accident: बिहार के बगहा में बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक ओवरलोड टेंपो और अनियंत्रित बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एक की मौत हो गई और करीब 12 लोग बुरी तरह से घायल गो गए. जिसमें 6 की हालत नाजुक बनी हुई है.

बगहा में भीषण सड़क दुर्घटना
बगहा में भीषण सड़क दुर्घटना

Bagaha Road Accident: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रामनगर में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ. ओवरलोड टेंपो और अनियंत्रित बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, एक लगभग 12 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा रोड में अचानक नियंत्रण खोने के दौरान ऑटो और बेलगाम बोलेरो में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई बार पलटी मार टेंपू खाई में नीचे गिर गईं. हालांकि, सूचना के फौरन बाद डायल 112 पुलिस की गश्ती टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, 12 जख्मी लोगों में 6 घायलों को बेहतर उपचार के लिए बेतिया GMCH रेफर किया गया है. वहीं, इस घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया. 

ये भी पढ़ें: Munger Accident: साथ खेला...साथ हुए बड़े, अब एक साथ ही हो गई दो दोस्त की मौत

पूरी घटना रामनगर-नरकटियागंज मुख्य सड़क पर तौलाहा के समीप दीउलिया मोड़ की बताई गईं है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने सभी घायलों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया. इधर मृतक की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सोनबरसा निवासी बांका मियां के रूप में हुई है. जिनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 

ये भी पढ़ें: मस्त होकर जा रहे थे बारात, तभी पेड़ से टकरा गई कार, सभी पहुंच गए अस्पताल, एक की मौत

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि ओवरलोड के कारण नियंत्रण खोने के बाद यह भीषण सड़क दुर्घटना हुआ, जिसमें बारह लोग जख्मी हुए और तेरहवे शख्स की मौत हो गई. इस घटना से लोगों को सबक लेना चाहिए. ओवरलोडिंग सवारी से लोगों को बचने की जरूरत है, ताकि ऐसे सड़क दुर्घटना से बचाव हो सकें. 

इनपुट - इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;