Bettiah: बच्चे ने गेहुअन सांप को दांत से काटकर मार डाला, अस्पताल में चल रहा इलाज, खतरे से बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855407

Bettiah: बच्चे ने गेहुअन सांप को दांत से काटकर मार डाला, अस्पताल में चल रहा इलाज, खतरे से बाहर

बिहार के मझौलिया में एक साल के मासूम बच्चे गोविंद ने हैरान कर देने वाली बहादुरी दिखाई. खेलते समय गेहुअन सांप ने उसे डस लिया, तो बच्चे ने भी दांत से गेहुअन को काटकर मार डाला. हालांकि सांप के काटने से बच्चा बेहोश हो गया और उसे बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

बच्चे ने सांप को दांत से काटकर मारा
बच्चे ने सांप को दांत से काटकर मारा

बिहार के मझौलिया प्रखंड के बनकटवा गांव से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गांव के सुनील साह का एक साल का बेटा गोविंद घर के पीछे खेल रहा था. तभी वहां अचानक एक जहरीला गेहुअन सांप पहुंच गया. खेल में मस्त गोविंद को जैसे ही सांप ने काटा, मासूम ने भी बिना डरे दांत से सांप पर पलटवार कर दिया.

गेहुअन के डसने पर आमतौर पर डर और अफरातफरी मच जाती है, लेकिन इस एक साल के बच्चे ने दहशत में आने की बजाय सीधा सांप को दांत से काटना शुरू कर दिया. उसने लगातार कई बार दांत से गेहुअन को काटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है और लोग बच्चे की बहादुरी पर हैरान हैं.

घटना के बाद बच्चा बेहोश हो गया. परिजन उसे तुरंत लेकर बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर सौरभ कुमार ने जानकारी दी कि बच्चे की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है, लेकिन पूरी निगरानी में रखा गया है. इलाज जारी है.

बच्चे के परिजनों ने बताया कि वे उसे खेलता छोड़कर घर के काम में लगे थे. अचानक ऐसी घटना हो जाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. अब जब बच्चा खतरे से बाहर है, तो परिवार ने राहत की सांस ली है, लेकिन यह हादसा हमेशा के लिए यादगार बन गया है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

ये भी पढ़ें- क्या अलग राह पकड़ चुके हैं तेज प्रताप यादव? रक्षा बंधन से पहले बहनों को किया अनफॉलो

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;