Bettiah Education Department: जब बीईओ नरकटियागंज के रखई पश्चिम टोला पहुंचे तो मध्य विद्यालय पर ताला लटका पाया. उन्होंने जब ग्रामीणों से जांच-पड़ताल की तो पता चला कि स्कूल बीते 10 दिन से बंद है. विभाग को इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
Trending Photos
Bettiah News: बिहार के बेतिया से ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जान आप हैरान हो जाएंगे. सत्ता और व्यवस्था जब निरंकुश हो जाती है तो ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं. नरकटियागंज का एक सरकारी विद्यालय बीते 10 दिनों से बंद पड़ा था और शासन-प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं थी. जिला प्रशासन हो या शिक्षा विभाग किसी को इस मामले की जानकारी तक नहीं थी. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार स्कूल निरीक्षण को निकले. निरीक्षण के दौरान जब बीईओ नरकटियागंज के रखई पश्चिम टोला पहुंचे तो मध्य विद्यालय पर ताला लटका पाया. शिक्षक और बच्चे तो छोड़िए, स्कूल में ताला लगा था.
बीइओ करीब डेढ़ बजे स्कूल पहुंचे थे, फिर बीईओ ने ग्रामीणों से जानकारी ली तो हैरान हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल पिछले 10 दिनों से बंद है. सुबह में शिक्षक आते हैं, हाजरी बनाते है और गायब हो जाते हैं. बता दें कि स्कूल में पांच शिक्षकों की तैनाती है. हाजरी रजिस्टर में सभी शिक्षकों की हाजरी लगी हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक फयाजुल हक बीएलओ की ड्यूटी पर हैं और तीन शिक्षक आते ही नहीं हैं. एक शिक्षिका छुट्टी पर हैं. तब्बसूम आरा जो प्रभारी हैं वो आती ही नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- मजदूरों से 48 घंटे से ज्यादा काम लेना गैरकानूनी, कामगारों के लिए 4 विधेयक पेश
हद तो तब हो गई जब हाजरी रजिस्टर देखा गया तो सभी की हाजरी रजिस्टर में पाई गई. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ शिक्षक रात में आते हैं और हाजरी बना गायब हो जाते हैं. ऐसा खुलासा बीईओ राजेश कुमार के निरीक्षण के दौरान हुआ है. अब सवाल उठता है कि दस दिन तक स्कूल बंद रहा और शासन-प्रशासन विभाग को इसकी भनक तक कैसे नहीं लगी. शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहा और विभाग को भनक तक नहीं लगी.
रिपोर्ट-धनंजय
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!