Bettiah News: मामा-मामा चिल्ला रहा था बच्चा, सुनते ही चिढ़ गई पुलिस, जीप से उतरकर बच्चे को लगे पीटने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2820031

Bettiah News: मामा-मामा चिल्ला रहा था बच्चा, सुनते ही चिढ़ गई पुलिस, जीप से उतरकर बच्चे को लगे पीटने

Bettiah News: बिहार के बेतिया में पुलिस का क्रूर चेहरा देखने को मिला है. जहां मामा-मामा चिल्ला रहे बच्चे की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी है.

बेतिया पुलिस का क्रूर चेहरा
बेतिया पुलिस का क्रूर चेहरा

Bettiah News: बिहार के बेतिया से अजीबों गरीब खबर सामने आई है. जहां बेतिया पुलिस का क्रूर चेहरा देखने को मिला है. बता दें कि वहां एक मासूम को मामा बोलना महंगा पड़ा गया. मामा सुनते ही पुलिस ने मासूम की निर्दयता से पिटाई कर दी. पुलिस द्वारा मासूम बच्चे को मामा कहने पर जमकर पीटा गया. जानकारी के मुताबिक, घटना मटियरिया थाना अंतर्गत शेरहवा भुस्की गांव की है. गांव का बारह वर्षीय गोलू कुमार अपने खेत में रोपनी कराने गया था, अपने ट्रैक्टर ड्राइवर को सड़क पर मामा-मामा बोल रुकने को बोल रहा था, लेकिन पीछे से जा रही पुलिस को लगा की बच्चा पुलिस को मामा बोल रहा है. 

यह भी पढ़ें: भारी बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

इतने पर पुलिस की जीप रुक गई और पुलिस वालों ने पूछा किसको मामा बोल रहे  हो और बच्चे को जमकर थप्पड़ मारने लगे. बच्चा बोलता रहा कि ट्रैक्टर चालक मेरा मामा है, मैं उसी को मामा बोला हूं, लेकिन तब तक बच्चे की पिटाई कर पुलिस वाले चल दिए. जिसके बाद घायल बच्चे का इलाज स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल गोलू के पिता मुन्ना पटेल ने डीआईजी को इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस पर कार्रवाई की मांग की गई है. गोलू के पिता का आरोप है कि मामा कहने पर मेरे बेटे की पुलिस ने निर्दयता से पिटाई की है. उन्होंने कहा कि गोलू ने ट्रैक्टर ड्राइवर को मामा बोला था. पुलिस को मेरे बेटे ने मामा नहीं बोला था, लेकिन पुलिस वालों ने जमकर पिटाई कर दी. 

वहीं गोलू कुमार ने बताया कि मैं रोपनी कराकर खेत से बाहर निकला और अपने ड्राइवर को मामा बोल रुकने के लिए बोलने लगा, लेकिन पीछे से आ रही पुलिस ने समझी की मैं पुलिस को मामा बोला हूं. वो लोग जिप से उतरे और मेरी पिटाई कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. इससे पुलिस का बेरहम और क्रूर चेहरा सामने आया है. जिससे लोग खौफ में हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि पुलिस मामा कहने पर एक मासूम की निर्दयता से पिटाई कर सकती है. आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी?. 

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;