Bettiah Ajab Gajab News: बेतिया से एक अजीबोगरीब खबर आई है. यहां योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के तबादले के बाद करीब दर्जन भर असामाजिक तत्व थाने पहुंच गए और खुशी जताते हुए सिंघा बजवाने लगे और एक-दूसरे को लड्डू बांटकर हर्ष मनाते रहे.
Trending Photos
Bettiah Ajab Gajab News: पश्चिम चंपारण के बेतिया से एक अजीबोगरीब खबर आई है. यहां योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के तबादले के बाद करीब दर्जन भर असामाजिक तत्व थाने पहुंच गए और खुशी जताते हुए सिंघा बजवाने लगे और एक-दूसरे को लड्डू बांटकर हर्ष मनाते रहे. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ऐसा करना उनलोगों को भारी पड़ गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: 'कचौड़ी और लिट्टी-चोखा खाऊंगी', पहली बार बिहार पहुंची मल्लिका शेरावत ने कही ये बात
17 जून को एसपी ने योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर का तबादला कर पुलिस लाइन भेज दिया था. थानाध्यक्ष की तबादले की खबर जैसे ही कुछ असामाजिक तत्वों को लगी तो दर्जन भर लोग सिंघा बजवाने वालों के साथ थाने पहुंच गए और परिसर में खूब सिंघा बजवाया. यह देख थाने में तैनात पुलिसकर्मी वरुण कुमार ने उन्हें रोका और कैंपस से बाहर जाने को कहा. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिसवालों को भला बुरा भी कहा और चले गए.
अब यही वीडियो वायरल हो रहा है. जब वीडियो पश्चिम चंपारण के एसपी डॉ. शौर्य सुमन के पास पहुंचा, उसके बाद सिपाही वरुण कुमार ने थाने में महातम यादव और सुरेंद्र महतो के खिलाफ तहरीर दे दी. वरुण कुमार ने तहरीर में बताया कि थानाध्यक्ष के तबादले की खुशी मनाते हुए ये लोग थाना परिसर में पहुंचे और सिंघा बजवाने के बाद आपस में लड्डू भी बांटे. जब इनको बाहर जाने को बोला गया तब अभद्र भाषा का इस्तेमाल इनलोगों ने किया.
अब सिपाही वरुण कुमार के लिखित आवेदन पर दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब सिंघा बजवाने वाले इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि थानाध्यक्ष इन दोनों असामाजिक तत्वों को अपने कार्यकाल में थाने में घुसने नहीं देते थे. अब गिरफ्तारी के डर से दोनों भागे भागे फिर रहे हैं.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!