Bettiah News: बेतिया में समेकित थरूहट विकास अभिकरण की बैठक जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई.
Trending Photos
बेतिया: समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समेकित थरूहट विकास अभिकरण की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में लंबित व पुरानी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें निरस्त करने, चालू योजनाओं की प्रगति की जांच और वर्ष 2025-26 के लिए प्राथमिकता सूची तय करने पर विस्तार से चर्चा की गई.
नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार गोंड ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी कि वर्ष 2010 से अब तक की 11 योजनाओं को विभिन्न तकनीकी और व्यवहारिक कारणों से निरस्त किया जाना जरूरी है, ताकि उन धनराशियों का उपयोग नए, उपयोगी और रोजगारपरक योजनाओं में किया जा सके. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुरानी एवं निष्प्रभावी योजनाओं को निरस्त करते हुए, रोजगार सृजन, थरूहट की सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण, म्यूजियम निर्माण, जर्जर चिकित्सा संस्थानों के जीर्णोद्धार, अतिरिक्त विद्यालय कक्षों के निर्माण जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए.
विधायक राम सिंह, विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने बैठक में भाग लेते हुए कला भवन, कौशल विकास केंद्र, संग्रहालय निर्माण जैसी योजनाओं के प्रस्ताव रखे. सभी प्रस्तावों पर विचार करते हुए भविष्य की दिशा तय करने पर सहमति बनी. जिला पदाधिकारी ने सदस्यों से आग्रह किया कि थरूहट क्षेत्र के विकास के लिए प्राथमिकता सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं, जिसमें रोजगार सृजन, शैक्षणिक संस्थानों में नवाचार, रैंक होल्डर विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण, स्थानीय संस्कृति संरक्षण, लाइब्रेरी निर्माण जैसी योजनाएं शामिल हों.
बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि थरूहट क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!